बिग बॉस 15 में राकेश बापट और नेहा भसीन की एंट्री के बाद शमिता शेट्टी का गेम स्ट्रॉन्ग होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन उमर रियाज के कैप्टन बनने से शमिता शेट्टी का गेम कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है. कैप्टन बनने के बाद उमर रियाज दो बार शमिता को VIP जोन में शामिल होने की रेस से बाहर कर चुके हैं, जिसके बाद शमिता सरेआम उमर को सलमान खान की धमकी देते हुए दिखाई दीं.
शमिता ने उमर को दी वीकेंड का वार की धमकी
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को वीआईपी जोन में शामिल होने का एक दूसरा टास्क दिया. इस टास्क की ढोर पहले से वीआईपी जोन में शामिल हो चुके कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, निशांत को उमर के हाथ में थी. लेकिन इन चारों ने मिलकर शमिता को एक बार फिर वीआईपी जोन से बाहर कर दिया. इसके बाद शमिता गुस्से से उमर को बुरी तरह लताड़ते और धमकाते हुए नजर आईं.
शो की लाइव फीड से शमिता शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उमर को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. शमिता उमर से कहते दिख रही हैं- उमर तुम्हें शर्म आनी चाहिए. उमर इसपर पूछते हैं- मैंने क्या किया है? तो शमिता गुस्से से कहती हैं- गेम शुरू होने से पहले ही तूने अफसाना को दिया था. अब वीकेंड का वार में देखेंगे. मुझे जो देखना था मैंने देख लिया.
Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट
#ShamitaAunty Threatening #UmarRiaz ab #WeekendKaVaar me Dekhte hain😳
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 11, 2021
Dear @BeingSalmanKhan @ColorsTV @EndemolShineIND @mnysha This is so called Reality show?? Where everyone knows #ShamitaShetty is being favoured by makers openly Since Day1pic.twitter.com/CdAjHdOD8W
ZEE5- जिंदगी पर रिलीज होगी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम', Pak कलाकारों का दिखेगा बेबाक अंदाज
सलमान- शो के मेकर्स पर लग रहे शमिता को फेवर करने के आरोप
शमिता का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर सलमान खान और मेकर्स को शमिता को फेवर करने पर लताड़ रहे हैं. यूजर्स को लगता है कि शमिता को हर वीकेंड का वार में फेवर किया जाता है और यही वजह से है कि वो किसी से भी लड़ाई होने के बाद उन्हें वीकेंड का वार में देखने की धमकी देती हैं. अब वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान का इसपर क्या रिएक्शन होगा यह देखने वाली बात होगी.