scorecardresearch
 

'सा रे गा मा पा' में नई भूमिका में नजर आएंगे मोनाली और शान

टीवी का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' फिर से दस्तक देने को तैयार है, और इस बार इसमें जज की भूमिका में दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

Advertisement
X
मोनाली ठाकुर
मोनाली ठाकुर

टीवी का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' फिर से दस्तक देने को तैयार है. इस बार इसमें जज की भूमिका में दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे .

Advertisement

खबरों के मुताबिक इस बार जज की भूमिका में खूबसूरत और प्रतिभाशाली सिंगर मोनाली ठाकुर नजर आएंगी. अब ये मत पूछिएगा कौन मोनाली, याद कीजिए 'लुटेरा' फिल्म का गाना 'संवार लूं'. इस लोकप्रिय गाने को मोनाली ने ही अपने सुरों से संवारा था. मोनाली के साथ जज की भूमिका में नजर आएंगे काफी लंबे समय तक इस शो में होस्ट की भूमिका निभा चुके शान.

गौरतलब है कि सोनू निगम से लेकर शान तक सारेगामापा के होस्ट रह चुके हैं. अब तक शान प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते नजर आते थे लेकिन इस बार शान उनकी मीन-मेख निकालते नजर आएंगे. हाल ही में 'पी के' फिल्म मेंं शान का गाया गाना 'चार कदम' काफी हिट हो रहा है. मोनाली अपनी इस नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. हालांकि शान ने न तो इस खबर की पुष्टि की है न ही इनकार किया है

Advertisement
Advertisement