कोरोना वायरस के खतरे के बीच फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ठीक होकर काम पर वापस भी लौट गए हैं. इसी कड़ी में एक और नाम टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का जुड़ गया है. नागिन 5 की शूटिंग कर रहे शरद मल्होत्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है.
डायरेक्टर राजन शाही ने शरद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कंफर्म की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शरद मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. जैसे ही उन्हें यह खबर मिलने तुरंत शूटिंग रोक दी गई. टीम के सभी मेंबर्स का कोरोना टेस्ट किया गया है. इसके नतीजे एक दिन बाद आएंगे. फिलहाल शो की शूटिंग तीन दिन के लिए रोक दी गई है. आगे की शूट बाकी टीम मेंबर्स के कोरोना टेस्ट रिजल्ट आने के बाद शुरू की जाएगी. फिलहाल शरद होम क्वारनटीन में हैं.
सुरभि चंदना ने भी फैंस को किया आश्वस्त
वहीं शरद की को-स्टार सुरभि चंदना ने भी एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शरद के साथ फोटो शेयर करते हुए फैंस के लिए लिखा- 'मेरे प्रति इतनी चिंता जताने के लिए धन्यवाद. जैसे ही मेरे टेस्ट रिजल्ट आते हैं मैं आपको अपडेट करूंगी'. बता दें नागिन 5 में सुरभि और शरद एक-दूसरे के को-स्टार हैं.
मालूम हो कि शरद मल्होत्रा इन दिनों नागिन 5 में नजर आ रहे हैं. एकता कपूर के इस सुपर नैचुरल शो में शरद ने वीर का किरदार निभाया है. फैंस को उनकी एक्टिंग और शो में उनकी मौजूदगी पसंद आ रही है. उन्होंने बनूं मैं तेरी दुल्हन सीरियल से शोहरत पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके अलावा शरद भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप और मुस्कान शो में नजर आ चुके हैं.