scorecardresearch
 

Shark Tank India: करोड़पति Shark को स्टूडेंट का ऑफर, इन्वेस्ट करें 101 रुपये और...

न‍िहाल ने शार्क्स के सामने अपने आइड‍िया को प्रैक्टिकली दिखाया जिससे शार्क्स इंप्रेस नजर आए. लेक‍िन मजेदार बात तो तब हुई जब निहाल ने अपना ऑफर रखा. उन्होंने ऑफर के तौर पर शार्क्स को दो पर्सेंट इक्व‍िटी के लिए मात्र 101 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा. अभी उनकी कंपनी की मौजूदा वैल्यू 5050 रुपये है.

Advertisement
X
Shark Tank India
Shark Tank India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शार्क टैंक में 19 साल के स्टूडेंट का कमाल
  • PPE क‍िट के लिए बनाई दिलचस्प मशीन
  • इंप्रेस शार्क्स ने एक्सेप्ट किया ऑफर

पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक इंड‍िया में कई लोगों ने दिलचस्प आइड‍ियाज शार्क्स के सामने पेश किए हैं. कुछ के इनोवेट‍िव और पोंटेंश‍ियल आइड‍ियाज शार्क्स को पसंद आए तो कुछ रिजेक्ट भी हुए. इन प्रतिभाशाली आंत्रप्रेन्योर्स में एक नाम ऐसा भी है जो अभी महज 19 साल का है. 

Advertisement

19 साल के निहाल सिंह आदर्श एक इलेक्ट्रॉन‍िक इंजीन‍ियर‍िंग स्टूडेंट हैं जिन्होंने कोव‍िड पीपीई किट के लिए एक दिलचस्प आइड‍िया निकाली है. उन्होंने शार्क्स के सामने अपने आइड‍िया को प्रैक्टिकली दिखाया जिससे शार्क्स इंप्रेस नजर आए. लेक‍िन मजेदार बात तो तब हुई जब निहाल ने अपना ऑफर रखा. उन्होंने ऑफर के तौर पर शार्क्स को दो पर्सेंट इक्व‍िटी के लिए मात्र 101 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा. अभी उनकी कंपनी की मौजूदा वैल्यू 5050 रुपये है. 

3 शादियां, दो तलाक, 5cr का एलिमनी विवाद, कंट्रोवर्सियल है 'भीमला नायक' Pawan Kalyan की लव लाइफ

शार्क्स ने एक्सेप्ट की डील 

101 रुपये के इन्वेस्टमेंट ऑफर ने शार्क्स अनुपम मित्तल, गजल अलघ, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अश्नीर ग्रोवर और नमिता थापर को बेहद प्रभाव‍ित किया. शार्क्स ने निहाल के आइड‍िया को अच्छा बताया पर उनकी खाम‍ियों को भी प्वाइंट आउट किया. बाद में सभी शार्क्स निहाल के आइड‍िया में इन्वेस्ट करने को राजी भी हुए. लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया. सभी शार्क्स निहाल के इनोवेट‍िव आइड‍िया और पर‍िपक्वता देखकर चक‍ित रह गए थे.  

Advertisement

चीखती रही लड़की पर नहीं माना जादूगर, कटर से शरीर के किए दो टुकड़े, डर के मारे चिल्लाईं Shilpa Shetty

शो में 67 आइड‍ियाज को मिला अप्रूवल 

शार्क टैंक इंड‍िया, सोनी टीवी का पॉपुलर रियल‍िटी शो है जिसमें आंत्रप्रेन्योर्स शार्क्स को अपने अट्रैक्ट‍िव आइड‍ियाज में इन्वेस्ट करने की कोश‍िश करते हैं. शो का आख‍िरी एप‍िसोड 4 फरवरी को ऑन एयर हुआ था. शो में अब तक देशभर से 62 हजार लोग आए जिनमें से 67 ब‍िजनेस आइड‍ियाज को अप्रूवल मिला.   

 

Advertisement
Advertisement