scorecardresearch
 

Shark Tank India के जजेज की पार्टी से गायब Ashneer Grover, दोस्तों से हैं नाराज?

25 जुलाई को Boat के को-फाउंडर अमन गुप्ता की बेटी का बर्थडे था. बेटी के खास दिन पर अमन ने शार्क टैंक इंडिया के सभी दोस्तों को इनवाइट किया. विनीता सिंह, नम्रता थापर और पीयूष बंसल ने दोस्त की पार्टी पर पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी.

Advertisement
X
विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नम्रता थापर, अमन गुप्ता
विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नम्रता थापर, अमन गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस को शार्क टैंक इंडिया 2 का इंतजार
  • शार्क टैंक इंडिया 2 का इंतजार

शार्क टैंक इंडिया, 20 दिसबंर 2021 को सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाला वो शो जिसने कई लोगों को आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसके अलावा टेलीविजन दर्शकों को एंटरटेन किया वो अलग. शो के जजेज अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नम्रता थापर, पीयूष बंसल और गजल अलघ थे. जब से टीवी शो पर आया था. हर दिन इससे जुड़ी कोई ना कोई खबर या मीम सामने आता रहता रहा. वहीं अब काफी समय बाद एक बार फिर सारे जजेज को साथ देखा गया. 

Advertisement

फिर साथ आये जजेज 
25 जुलाई को Boat के को-फाउंडर अमन गुप्ता की बेटी का बर्थडे था. बेटी के खास दिन पर अमन ने शार्क टैंक इंडिया के सभी दोस्तों को इनवाइट किया. विनीता सिंह, नम्रता थापर और पीयूष बंसल ने दोस्त की पार्टी पर पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी. इन सभी जजेज को साथ देख कर शार्क टैंक इंडिया वाले दिन याद आ गये हैं. 

क्या 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिये Rubina Dilaik ने ली अभिनव शुक्ला की मदद? जानें सच

हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर की गई पिक्चर्स में बस एक खास शख्स की कमी लगी. क्या आपने भी हमारी तरह ये कमी महसूस की? अब जिसकी याद हर किसी को आ रही है आखिर वो अशनीर ग्रोवर के सिवा और कौन हो सकता है. सवाल ये भी है कि सारे दोस्तों के बीच पार्टी से अशनीर ग्रोवर नदारद क्यों नजर आये. इससे पहले आप कुछ सोचें. हम ही बता देते हैं कि बात है क्या. 

Advertisement

क्या Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर नहीं है रियल? KRK ने दिया सबूत

अमन की पार्टी में नहीं आये अशनीर 
शार्क टैक इंडिया में अशनीर ग्रोवर अपने तेवर के लिये जाने जाते हैं. शो में कभी ही ऐसा हुआ होगा, जो अशनीर ग्रोवर के चेहरे से हंसी निकली होगी. इसलिये उन पर आये दिन मीम भी बनते रहते हैं. खैर, इसका मतलब ये नहीं है कि वो अमन गुप्ता से नाराज थे. इसलिये उनकी पार्टी में नहीं आये. बात ये है कि वो इस समय कैलिफोर्निया में फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. बस इसलिये अमन गुप्ता की बेटी की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंच पाये. पार्टी पिक्स देखने के बाद फैंस जल्द ही टीवी पर शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement