
शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. अशनीर, भारत पे (BharatPe) के को-फाउंडर रहे हैं. कुछ समय पहले ही अशनीर ग्रोवर ने इस कंपनी से इस्तीफा दिया है. अशनीर और शार्क टैंक इंडिया के बाकी जज आम जनता के बीच काफी फेमस हो गए हैं. उनके मीम और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कुछ दिन पहले यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने शार्क टैंक इंडिया का स्पूफ वीडियो बनाया था. इसमें आशीष ने अशनीर ग्रोवर का रोल निभाया था. अब अशनीर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
आशीष ने बनाया स्पूफ वीडियो
आशीष ने टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो का नाम सस्ता शार्क टैंक था, जिसमें जजों को शो में आते लोगों के सपनों को तोड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो शेयर करते हुए आशीष ने लिखा था, 'सस्ता शार्क टैंक के लिए एंट्रीज ओपन हो चुकी हैं. अगर आपके पास कोई बढ़िया आईडिया है, जिसमें हम सस्ते उद्योगपति इन्वेस्ट कर सकें तो sastashaarktank.com पर लॉग इन करें.'
अशनीर ने दिया ये रिएक्शन
इस वीडियो को अशनीर ग्रोवर ने भी देखा और अपना रिएक्शन दिया. अशनीर ने कमेंट लिखा, 'मजेदार. अभी शार्क्स ने क्या एक्टिंग की है! सस्ता और टिकाऊ.' अशनीर के साथ-साथ फैंस को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'यह सही में एपिक था.' दूसरे ने लिखा, 'ये अभी तक की बेस्ट वीडियो में से एक है.' एक और यूजर ने लिखा, 'यह बेहतरीन था.'
The Kashmir Files पर बोले एक्टर Adil Hussain 'सच को नरमी से पेश करना चाहिये', हुए ट्रोल
कुछ समय पहले अशनीर ग्रोवर के बारे में खबर आई थी कि उन्होंने ICC T20 World Cup 2021 की टिकटों को करोड़ों रुपये में बेचा था. इसे लेकर अशनीर ने ट्वीट लिखा था कि भारत पे (BharatPe) बोर्ड के मेंबर्स सुहेल समीर और सुमीत सिंह उनके बारे में फालतू अफवाह फैला रहे हैं. इससे पहले भारत पे के कर्मचारियों ने अशनीर की आलीशान जिंदगी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि अशनीर ने 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल खरीदी थी. इस खबर को भी अशनीर ग्रोवर ने झुठलाते हुए अपनी डाइनिंग टेबल का फोटो शेयर किया था.