बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जबरदस्त चर्चा है. BharatPe के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की शो में जजमेंट देखना काफी इंप्रेसिवहै. सटीक और दमदार उनकी जजमेंट होती है. बात करते हैं शो के एक एपिसोड की जब अशनीर को कंटेस्टेंट की 400 करोड़ की मांग पर गुस्सा आ गया था
शार्क टैंक इंडिया में जब शार्क्स आए आमने सामने
शो में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स अपना बिजनेस ऑफर लेकर आई थीं. उन्होंने शार्क्स के सामने 400 करोड़ की डील रखी. इस पर भड़कते हुए अशनीर ग्रोवर बोले- मेरे पास शब्द ही नहीं है 400 करोड़ क्या होते है, ऐसे ही किसी से मांग लो, क्या पता मिल जाए, ऐसे ही तुक्का लगा लो. ऐसे नहीं होता है. हम अपना काम छोड़कर यहां बैठे हैं, हम हंसी मजाक करने तो नहीं बैठे हैं. हम भी चाहते हैं टैलेंट आगे आए. एक इंटेलेक्ट होने से, डीप टेक्नॉलजी, पीएचडी होने से बिजनेस नहीं बनता है.
अशनीर ने कंटेस्टेंट्स को साफ कहा कि आपको बिजनेस की सेंस नहीं है. उन्होंने इस बिजनेस डील से खुद को आउट कर लिया. लेकिन शो की दूसरी शार्क विनीता ने इन दो बिजनेस वूमन की तारीफ की. विनीता ने उनके 400 करोड़ के ऑफर की तारीफ की.
लेडी गागा ने किया यूक्रेन का सपोर्ट, रूस संग जंग में झेलना पड़ रहा भारी नुकसान
इस बीच कंटेस्टेंट ने अशनीर के इस बयान पर नाराजगी जताई जहां उन्होंने कहा था कि वो हंसी मजाक कर रहे बिजनेस नहीं. कंटेस्टेंट ने कहा कि हम हंसी मजाक करने नहीं आए क्योंकि मेरी साथी प्रेग्नेंट है 8 महीने की. अगर हंसी मजाक होता तो वो इतनी दूर ड्राइव कर यहां नहीं आती. लेकिन अशनीर तब भी अपनी बात पर अड़े दिखे.
जब आपस में भिड़े शार्क्स
एक एपिसोड में शार्क अनुपम, अशनीर और अमन के बीच तगड़ी बहसबाजी देखने को मिली. अमन और अनुपम के साथ अशनीर की जुबानी जंग दिखी. जहां अशनीर को अपने ब्रैंड्स को फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा गया. वे बोले- मेरे से बड़ा दुकान का नेटवर्क किसी के पास नहीं है. मैंने दो ब्रैंड बनाए. मैंने ग्रोफर्स, भारत पे, पोस्टपे बनाया. अशनीर की ब्रैंडिंग और बिजनेस पर अमन और अनुपम ने सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि अशनीर ने बस पैसे फेंके हैं. बिजनेस का ये मतलब नहीं होता. पैसा फेंको ब्रैंड बन गया ऐसा नहीं होता. तीनों मेल शार्क्स के बीच हुई इस तीखी बहसबाजी को फीमेल शार्क्स काफी एंजॉय करती दिखीं.
शो शार्क टैंक इंडिया को इसके इनोवेटिव फॉर्मेट की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है.