'शार्क टैंक इंडिया' शो टेलीविजन की दुनिया में धमाल मचा रहा है. ये शो अमेरिकन रियलिटी शो से प्रेरित है, जिसे इंडिया में शुरू किया गया है. 'शार्क टैंक इंडिया' एक बिजनेस रियलिटी टेलीविजन शो है, जिसने दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और अब इसे इंडिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो देश के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट पर बेस्ड है, जिसमें ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है.
इस शो में देश के 7 बड़े एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया है. इसमें Emcure Pharmaceutical की ईडी नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह, भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर, BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल, पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, मामा अर्थ की को-फाउंडर और चीफ शामिल हैं. आज हम आपको इन एंटरप्रेन्योर की एजुकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
- नमिता थापर
नमिता थापर मोस्ट फेमस और सफल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में टॉप पर हैं. नमिता Emcure Pharma की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ये एक वर्ल्ड वाइड फार्माक्यूटिकल कंपनी है. नमिता ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है.
Here's congratulating #InsuranceSamadhan, an online platform to address insurance complaints, on their investment deal with Shark Peyush Bansal for ₹1 CR at 4% equity! To watch more of such successful deals, keep watching #SharkTankIndia, Mon-Fri at 9 PM, only on Sony! pic.twitter.com/K0rThIRT8u
— Shark Tank India (@sharktankindia) January 25, 2022
- विनीता सिंह
विनीता सिंह इंडिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी SUGAR की को- फाउंडर हैं. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके अलावा उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए एक करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर भी ठुकरा दिया था.
- अशनीर ग्रोवर
भारतपे के एमडी और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री ली है. उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया है.
अमन गुप्ता
BOAT के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर अमन गुप्ता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA किया. सीए का एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में चले गए. लेकिन एक एंटरप्रेन्योर बनने के सपने को सच करने के लिए उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस से फाइनेंस और स्ट्रैटिजी में MBA किया.
#HumpyA2 brings a range of healthy dairy products which are authentic and organic! Will they get an investment? Tune in to #SharkTankIndia, tonight at 9 PM, only on Sony TV! pic.twitter.com/VYXcZZIsx1
— Shark Tank India (@sharktankindia) January 26, 2022
पीयूश बंसल
पीयूश बंसल लेंसकार्ट के सीईओ हैं. उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की और फिर अपनी आगे की एजुकेशन को पूरा करने के लिए वो कनाडा की McGill University चले गए. उन्होंने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया है.
- ग़ज़ल (Ghazal Alagh)
ग़ज़ल Mamaearth की को-फाउंडर और चीफ हैं. इनके पास इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री है. उन्होंने मॉडर्न आर्ट, डिजाइन और अप्लाइड आर्ट में कोर्सेस करने के लिए न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स भी अटेंड किया है.