scorecardresearch
 

Sharks Tank India: मंगल ग्रह पर 3 BHK घर लेना चाहता है शख्स, Sharks से मांगे पैसे, फिर हुआ ये

सुमित कुमार ने अपने बचपन के कॉमिक्स के प्यार को बिजनेस में बदल दिया है. बकरमैक्स (Bakarmax) एक वेब कॉमिक और एनीमेशन स्टूडियो है, जिसमें चार वेब कॉमिक्स और दो एनिमेटेड शॉर्ट्स हैं. सुमित ने बताया कि वह डिजाइन कॉमिक्स में क्लाइंट वर्क करते हैं.

Advertisement
X
सुमित कुमार
सुमित कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शार्क टैंक इंडिया ने आए सुमित
  • बकरमैक्स में काम करते हैं सुमित
  • मार्स पर जाने के देखते हैं सपने

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आया है एवरेज इंजीनियर जिसका नाम है सुमित कुमार (Sumit Kumar). शार्क्स से पैसा उठाकर दुबई भागने को तैयार सुमित कुमार कॉमिक और एनीमेशन में काम करते हैं. उनका खुद का स्टार्टअप है जिसका नाम है बकरमैक्स. इस चैनल के जरिए सुमित कुमार मजेदार अंदाज में लोगों का मनोरंजन करते हैं. साथ ही वह विज्ञापनों को बनाने का काम भी करते हैं. 

Advertisement

सुमित कुमार ने अपने बचपन के कॉमिक्स के प्यार को बिजनेस में बदल दिया है. बकरमैक्स (Bakarmax) एक वेब कॉमिक और एनीमेशन स्टूडियो है, जिसमें चार वेब कॉमिक्स और दो एनिमेटेड शॉर्ट्स हैं. सुमित ने बताया कि वह डिजाइन कॉमिक्स में क्लाइंट वर्क करते हैं. आईडिया के कुछ टॉप मोस्ट ब्रांड्स और इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ सुमित कुमार पार्टनरशिप करते हैं. उससे जो पैसा आता है उसे वह अपनी ओरिजिनल स्टोरी में इन्वेस्ट करते हैं. 

Sushmita Sen के भाई-भाभी की शादी में खटास! मायके में Charu Asopa, बेटी को मिस कर रहे Rajeev Sen

शो के प्रोमो में शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स को सुमित कुमार के मजेदार अंदाज को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. हालांकि सुमित की वेबसाइट की परफॉरमेंस से दोनों कुछ खास खुश नहीं थे. सुमित कुमार अपने साथ अपने क्लीग दिवसांग को लेकर आए थे. सुमित कुमार स्टैंड अप कॉमेडी में भी दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि उनका मोटिव ढेर सारा पैसा कमाकर मंगल ग्रह पर 3 BHK लेना चाहते हैं. ऐसे में उनका बर्ताव शार्क्स को काफी एंटरटेनिंग लगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement