टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में नया अपडेट सामने आया है. इस केस के सिलसिले में शीजान खान से पूछताछ चल रही है. तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. पूछताछ के दौरान शीजान एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते पर कई खुलासे कर रहा है. पर अब जो अपडेट सामने आया है उसमें पता चला है कि शीजान पूछताछ के दौरान रो रहा है.
पूछताछ के दौरान रोने लगा शीजान
वालीव पुलिस स्टेशन में शीजान को इंट्रोगेट करने वाली अधिकारी ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शीजान पूछताछ के दौरान रोने लगा. शीजान दो दिन से तुनिशा संग ब्रेकअप के पीछे अलग अलग कहानी बता रहा था. लेकिन जब इस केस में वालीव पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी ने पूछताछ शुरू की तो शीजान खान रोने लगा. महिला अधिकारी की मानें तो पहले शीजान चुप रहता था. कल तक उसके हाव भाव देखकर कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल था. लेकिन बीती रात वो रोने लगा.
तुनिशा के अंतिम संस्कार में जाना चाहता है शीजान?
मंगलवार यानी 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार होना है. तो क्या शीजान एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में जाना चाहता है? उसकी कोई इच्छा है जो उसने जाहिर की हो? शीजान की तरफ से ऐसी किसी भी इच्छा से महिला अधिकारी ने मना किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ शीजान की तरफ से कहा नहीं गया है. बस वो पूछताछ में रो रहा है.
तुनिशा केस को लेकर सतर्क पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल की पुलिस ने वीडियोग्राफी की है ताकि घटनास्थल की बारीक से बारीक चीज कैमरे की नजर में रहे. यही नहीं पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी की गई है. शीजान से जब पूछताछ की जा रही है, तब भी वीडियो स्टेटमेंट लिया जा रहा है, ताकि वो अपने किसी बयान से मुकर न सके. हॉस्पिटल में जब पुलिस बॉडी को कब्जे में लेने गयी थी उस वक्त की भी वीडियोग्राफी की गई है. क्योंकि पुलिस को हॉस्पिटल से ही पता चला था स्पॉट से बॉडी रीमूव कर ली गयी थी. इसलिए पुलिस किसी भी विवाद से बचने के लिए हर वक्त की वीडियोग्राफी कर रही है.
तुनिशा संग ब्रेकअप पर शीजान ने क्या कहा था?
इससे पहले पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने तुनिशा संग ब्रेकअप की वजह धर्म और दोनों की उम्र में बड़ा अंतर बताया था. शीजान के मुताबिक, उनकी और तुनिशा की उम्र में काफी अंतर था. दोनों के धर्म भी अलग थे. इस वजह से उन्होंने तुनिशा से अपनी राहें जुदा कीं. हालांकि पुलिस ने शीजान खान की बात को गंभीरता से नहीं लिया है. पुलिस शीजान खान के हर दावे को क्रॉस चैक कर रही है.