तुनिशा शर्मा को गए कुछ ही दिन हुए हैं, आज उनका बर्थडे है. तुनिशा के दुनिया से चले जाने का गम कोई सह नहीं पा रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए तुनिशा के चाहने वाले उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. महज 20 साल की तुनिशा को भुला पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं. तुनिशा की मां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. केस की पुलिस अभी जांच कर रही है.
खुश थीं तुनिशा
इसी बीच शीजान खान के दोस्त शान शंकर मिश्रा का बयान आया है. शान का दावा है कि सुसाइड से कुछ घंटे पहले तक तुनिशा शर्मा काफी खुश थीं. इंडिया टुडे संग बातचीत में शान ने कहा, "तुनिशा उस दिन बहुत खुश थी. ऐसा कुछ भी तो नहीं हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस यह कदम उठाने को मजबूर हुई. शीजान अस्पताल में काफी रो रहा था और उसके बाद तो पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ही ले लिया."
सेट पर पैंपर होती थीं तुनिशा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शीजान खान, तुनिशा शर्मा को अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन तुनिशा पहले ही दम तोड़ चुकी थीं. शान ने आगे कहा, "शीजान बेहद ही शांत किस्म का इंसान हैं. मैंने आजतक उसको किसी पर गुस्सा करते हुए नहीं देखा. पूरे सेट पर तुनिशा को सब लोग एक बच्ची की तरह पैंपर करके रखते थे. शीजान एकदम क्लीन है. वह किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं लेता है. न ही नशा करता है. मैंने काफी समय शीजान के साथ बिताया है और बिताता भी हूं, लेकिन कभी उसने तुनिशा को लेकर बात नहीं की. न ही उसने कभी इस तरह से चीजें होने को लेकर बताया."
तुनिशा शर्मा ने जिस दिन आत्महत्या की, उस दिन भी हर रोज की ही तरह सेट पर माहौल था. शीजान से 15 मिनट बात करने के बाद ही तुनिशा ने अपनी जान ले ली. दोनों की बात मैसेज पर हुई थी. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वालीव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस ऑफिसर ने बताया कि जब भी हम उस समय हुई बातचीत के बारे में शीजान से पूछते हैं तो वह रोने लगता है. शीजान ने अबतक नहीं बताया है कि आखिर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.