scorecardresearch
 

हमने तुनिशा को खो दिया, लेकिन सच सामने आना बाकी है, बोलीं- शीजान की बहन

शीजान खान की बहनों फलक नाज और शफक नाज ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए प्राइवसी दें. शीजान पर ढेरों आरोप लगाए गए हैं और पुलिस इनकी जांच कर रही है. दोनों परिवार इस समय विक्टिम हैं.

Advertisement
X
एक्टर शीजान खान, उनकी बहन और एक्ट्रेस फलक नाज
एक्टर शीजान खान, उनकी बहन और एक्ट्रेस फलक नाज

तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान बुरे फंस गए हैं. तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की थी. शीजान को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. शीजान खान से लगातार पूछताछ चल रही है. इस दौरान उनकी दोनों बहनों और एक्ट्रेसेज शफक नाज और फलक नाज ने बयान जारी किए हैं.

Advertisement

शफक नाज और फलक नाज ने दिया बयान

शीजान की बहनों ने कहा, 'जितना सभी 'दूसरी साइड की कहानी' को जानना चाहते हैं, उतना ही हम भी इसे जानने में दिलचस्पी रखते हैं. लेकिन तब तक हमें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए प्राइवसी दें. दोनों परिवार इस समय विक्टिम हैं. सही समय आने दीजिए और हम इस मामले पर बात जरूर करेंगे. लेकिन ये सही समय नहीं है. एक मौत बहुत दर्दनाक चीज होती है. सभी को पीड़ित परिवार के बारे में सोचते हुए उन्हें प्राइवसी देनी चाहिए. ताकि वो जाने वाले का गम कर सकें और अंतिम संस्कार कर सकें.'

बेगुनाह लड़के को फंसाया जा रहा

उन्होंने आगे कहा, 'ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण पल हैं. हमने एक कीमती इंसान को खो दिया है और दूसरा गिरफ्तार हो गया है. शीजान पर ढेरों आरोप लगाए गए हैं और पुलिस इनकी जांच कर रही है. पुलिस को अपना काम करने दें. मुझे इस बात पर विश्वास है कि एक बेगुनाह लड़के को बिना सोचे-समझे फंसाया जा रहा है. ये समय हमारे परिवार के सदस्यों के लिए काफी मुश्किल है. हमें ये समय पुलिस का साथ देने में लगाने दें. सच खुद ब खुद बाहर आ जाएगा.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. हम उम्मीद करते हैं कि सच की जीत होगी. साथ ही हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी ना समझा जाए. हम जल्द ही इस बारे में बात करेंगे. जब समय सही होगा. लेकिन अभी के लिए हमारी प्राइवसी की इज्जत करें.'

 

Advertisement
Advertisement