scorecardresearch
 

'वो जिंदा होती तो...' जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान ने की तुनिशा शर्मा के बारे में बात

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में फंसे एक्टर शीजान खान 70 दिन जेल में बिताने के बाद घर वापस आ गए हैं. ऐसे में उन्होंने पहली बार तुनिशा के बारे में बात की है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'मैं उसे मिस कर रहा हूं और अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.'

Advertisement
X
शीजान खान, तुनिशा शर्मा
शीजान खान, तुनिशा शर्मा

70 दिन जेल में बिताने के बाद एक्टर शीजान खान घर वापस आ गए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में शीजान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. एक्टर को 69 दिन बाद मुंबई के वसई कोर्ट से जमानत मिली. रविवार, 5 मार्च को वो जेल से बाहर आए तो उनकी मां और दोनों बहनें खुशी से रो पड़ीं. शीजान की बहन का कहना था कि एक्टर कुछ समय बाद अपनी बात सबके सामने रखेंगे. अब आखिरकार उन्होंने ऐसा कर दिया है.

Advertisement

तुनिशा को लेकर बोले शीजान

ई टाइम्स के साथ बातचीत में शीजान खान ने तुनिशा शर्मा को लेकर बात की. वो बोले- 'मैं उसे मिस कर रहा हूं और अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.' इसके आगे उन्होंने जेल से बाहर आने और परिवार संग समय बिताने को लेकर बात की. शीजान ने कहा, 'आज मुझे आजादी का सही मतलब पता चल गया है और मैं इसे महसूस भी कर रहा हूं. मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरे आंसू छलक गए थे और अब मैं उनके पास वापस आकर बेहद खुश हूं.'

शीजान खान आगे कहते हैं, 'आखिरकार मैं अपने परिवार के साथ हूं. ये बहुत बढ़िया फीलिंग है. अब कुछ दिन मैं बस अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना चाहता हूं. उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

Advertisement

कोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत

वसई कोर्ट से शीजान खान को 4 मार्च को जमानत मिली थी. ये जमानत इस आधार पर दी गई थी कि तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में जांच पूरी हो गई है और चार्जशीट दायर की जा चुकी है. जमानत देते समय कोर्ट के जज ने शीजान खान के वकीलों को कोर्ट ने एक लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की बात कही थी. इसके अगले दिन 5 मार्च को शीजान ठाणे सेंट्रल जेल से बाहर आए थे.

सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाई. एक समय पर शीजान और तुनिशा रिश्ते में थे. हालांकि एक्ट्रेस के सुसाइड से दो महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा शर्मा की मां ने उनकी मौत के बाद शीजान खान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद शीजान को मुंबई पुलिस हिरासत में ले लिया था.

 

Advertisement
Advertisement