scorecardresearch
 

शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने यूं मनाया उनका बर्थडे, वीडियो वायरल

शेफाली जरीवाला यूं तो अपने घर से इस समय दूर हैं लेकिन उनके पति पराग त्यागी ने उनका बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने शेफाली के लिए सोशल मीडिया पर एक खास संदेश भी शेयर किया.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी

Advertisement

बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी हैं जिन्होंने घर में एंट्री तो काफी लेट ली लेकिन दर्शकों के दिल में काफी जल्दी जगह बना ली. हम बात कर रहे हैं शेफाली जरीवाला की जिनका हाल ही में बर्थडे था. शेफाली इस बार अपना बर्थडे अपने पति पराग त्यागी के साथ नहीं बना पाईं लेकिन लगता है पराग ने उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने पैट डॉग के साथ शेफाली का बर्थडे केक कट किया और बर्थडे सॉन्ग भी गाया.

पराग ने सोशल मीडिया पर किया विश

शेफाली के बर्थडे पर एक्टर पराग त्यागी ने अपनी फीलिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है. केक कटिंग की वीडियो शेयर करते हुए पराग लिखते हैं 'मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं. मेरे पास शब्द नहीं है ये बताने के लिए कि मैं तुम्हे कितना चाहता हूं. मैं जब तुम्हे बिग बॉस में देखता हूं तो बहुत गर्व महसूस करता हूं. तुम तो मेरी शेरनी हो.'

Advertisement

पराग का ये स्वीट मेसेज काफी वायरल है. वहीं अगर शेफाली जरीवाला के गेम की बात करें तो खुद सलमान खान ने कई बार शेफाली के गेम की तारीफ की है. शेफाली काफी कम समय में एक मजबूत कंटेंडर के रूप में उभरी हैं. लेकिन कुछ दिन पहले घर में मेहमान बनकर आई काम्या पंजाबी की सोच जरा इससे जुदा है. वो शेफाली जरीवाला को एक मैनिपुलेटर मानती हैं. काम्या के मुताबिक आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती भी शेफाली की वजह से टूटी है.

शेफाली की हुई दो शादी

शेफाली जरीवाला की निजी जिंदगी की बात करें तो ये उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले वो हरमीत गुलजार के साथ शादी के बंधन में थी. लेकिन बाद में शेफाली ने हरमीत को तलाक दे दिया. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने पराग त्यागी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद पराग और शेफाली साथ में नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Advertisement