कई सेलिब्रिटी कपल पब्लिक में अपना प्यार दर्शाते हुए बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं. फिर वह बॉलीवुड सेलेब्स हों या फिर टीवी सेलेब्स. हाल ही में 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला ने एयरपोर्ट पर पति पराग त्यागी संग लिपलॉक किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों का यह प्राइवेट मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. इंटरनेट पर जैसे ही वीडियो आया, यूजर्स दोनों को ट्रोल करने लगे.
दोनों हो रहे ट्रोल
शेफाली और पराग अपने इस मोमेंट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. विरल भयानी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो में दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतना शोऑफ की क्या जरूरत है. शादीशुदा हो, घर में बैठकर करो." एक और यूजर ने लिखा, "क्या बकवास है ये?" एक और यूजर ने लिखा कि ये लोग पब्लिक में इस तरह कैसे कर लेते हैं यार, खैर एक्टर हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेफाली और पराग पिछले सात साल से साथ हैं. पराग से शादी करने से पहले शेफाली जरीवाला 'मीट ब्रोस' फेम हरमीत सिंह के साथ शादीशुदा जीवन बिता रही थीं, लेकिन दोनों के बीच अनबन और मानसिक तनाव के कारण शेफाली ने लाइफ में मूवऑन करने का फैसला लिया. आज शेफाली, पराग संग बेहद खुश हैं.
शेफाली जरीवाला ने कहा- फिल्ममेकर्स अब बॉडी से ज्यादा आंखों में टैलेंट देखने लगे हैं
शेफाली और हरमीत सिंह की शादी पांच साल तक चली थी, लेकिन इस शादी में वह खुश नहीं थीं. जब तलाक के लिए फाइल किया था तो शेफाली ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसी बारे में बात करते हुए शेफाली ने बताया था कि आपकी सराहना नहीं की जा रही है, यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है. हर हिंसा शारीरिक नहीं होती है. बहुत सी मानसिक हिंसा भी होती है और आप अपने जीवन में बहुत दुखी होते हैं.