scorecardresearch
 

बिग बॉस में कैटफाइट, क्या शेफाली जरीवाला ने शहनाज गिल को मारा थप्पड़?

बिग बॉस के नए प्रोमो के सामने आते ही दर्शकों का बढ़ गया है क्रेज. शहनाज गिल-शेफाली जरीवाला की देखने को मिलेगी जोरदार कैटफाइट.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 जबरदस्त ट्विस्ट के चलते काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, फिर चाहे वो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई हो या रश्मि देसाई की सिद्धार्थ के साथ तीखी नोक-झोक. अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल और शेफाली जरीवाला के बीच जोरदार कैटफाइट होने वाली है. कैटफाइट भी ऐसी वैसी नहीं, बल्कि एक टास्क के दौरान शहनाज ने शेफाली जरीवाल पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगा दिया है.

क्या शेफाली ने शहनाज को मारा थप्पड़?

दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को लग्जरी बजट टास्क दिया है. टास्क के दौरान शहनाज शेफाली से नाराज हो जाएंगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि शहनाज चिल्ला-चिल्ला कर सभी को ये बता रही हैं कि शेफाली जरीवाला ने उन पर हाथ उठाया है. इसके चलते शहनाज शेफाली को गुस्से में आकर धक्का देते हुए भी नजर आएंगी. अब शहनाज ने तो शेफाली पर ये बड़ा आरोप जड़ दिया है लेकिन शेफाली इससे बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि शेफाली अपना बचाव करते हुए बार-बार कह रही हैं कि उन्होंने शहनाज को थप्पड़ नही मारा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Asim & himanshi me ho raha hai love ?? Bhau ko utha Paynnge sana & Mahira ?? And kya hoga task ka anzam ?Ho gyi hai Naye khel ki shuruat . . Follow @biggboss_.tv For more updates & videos . . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #nachbaliye9 #khatronkekhiladi10

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on

शहनाज और शेफाली जरीवाला की इस कैटफाइट ने बिग बॉस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टास्क के दौरान गलती किसकी थी और क्या सच में शेफाली ने शहनाज पर हाथ उठाया है?

बताते चलें इस समय बिग बॉस हाउस से कई बड़े नाम बेघर हो चले हैं. हाल ही में देवोलीना और पारस को घर से बाहर जाना पड़ा है. दोनों को ही खराब सेहत के चलते बेघर होना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement