बिग बॉस 2020 की शुरुआत हो चुकी है. शो में कंटेस्टेंट्स ने एंट्री भी मार ली है. कोविड-19 के दौर में नए फ्लेवर के साथ सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो दस्तक दे चुका है. शो का 13वां सीजन काफी सफल रहा था. शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने पॉपुलैरिटी हासिल की. इन्हीं में से एक नाम रहीं शेफाली जरिवाला. हालिया इंटरव्यू के दौरान शैफाली ने बताया कि वे अपनी बिग बॉस जर्नी को किस तरह से देखती हैं साथ ही उन्होंने बिग बॉस 2020 को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
इसपर बात करते हुए शेफाली ने पिंकविला को दए इंटरव्यू में कहा- बिग बॉस के घर पर मेरी एक्सपेक्टेशन, रिएलिटी से काफी दूर रह गई. मुझे लगा था कि बिग बॉस के घर पर मेरी जर्नी 2 हफ्तों की होगी. मगर पहले हफ्ते ही मैं दवाब महसूस करने लगी. मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो जाऊंगी. तहसीन पूनावाला, हिंदुस्तानी भाऊ और केसारी लाला यादव जैसे भयंकर लोगों से मेरा सामना हुआ. मगर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बाद भी मैं शो में करीब 3 महीने तक टिकी रही.
All the best to all the contestants of #BiggBoss14
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) October 3, 2020
Super excited as ab scene paltega !@BeingSalmanKhan @EndemolShineIND #BiggBoss2020
इन लोगों को बिग बॉस के घर पर देखना चाहती हैं शेफाली
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वे बिग बॉस के घर पर किन कंटेस्टेंट्स को देखना चाहती हैं तो इसपर शेफाली ने बड़ा रोचक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि करदाशियन सिस्टर्स को बिग बॉस के घर पर देखना चाहते हैं. बाकी इंडियन्स के साथ उन्हें बिग बॉस के घर पर इमेजिन करिए. इसके अलारा शेफाली ने कहा कि वे एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, कॉमेडियन कपिल शर्मा और एडवोकेट विभोर आनंद को बिग बॉस के घर पर देखना चाहती हैं.