scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 की पहली स्पेशल गेस्ट बनेंगी शहनाज गिल? ऐसी है चर्चा

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स ने शहनाज के सामने ऑफर रखा था कि अगर वे इस सीजन में पहली स्पेशल गेस्ट के रूप में आना चाहती हैं या नहीं. अब जानकारी मिल रही है कि शहनाज ने वो ऑफर तुरंत मान लिया.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

बिग बॉस सीजन 13 के जरिए सफलता और लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वालीं शहनाज गिल अब बिग बॉस के अलगे सीजन में भी धमाल मचाने को तैयार दिख रही हैं. खबर है कि शहनाज गिल को बतौर स्पेशल गेस्ट शो में बुलाया जा सकता है. अगर पंजाब की कटरीना कैफ फिर बिग बॉस का हिस्सा बनती हैं तो टीआरपी का रिकॉर्ड टूटना लाजिमी हो जाएगा.

Advertisement

बिग बॉस 14 में शहनाज गिल?

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स ने शहनाज के सामने ऑफर रखा था कि अगर वे इस सीजन में पहली स्पेशल गेस्ट के रूप में आना चाहती हैं या नहीं. अब जानकारी मिल रही है कि शहनाज ने वो ऑफर तुरंत मान लिया. बताया ये भी जा रहा है कि शहनाज बतौर स्पेशल गेस्ट आने के लिए काफी उत्साहित हैं. मालूम हो कि बिग बॉस 14 का प्रोमो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है. इस बार शो को लॉकडाउन थीम के तर्ज पर बनाया गया है. ऐसे में इस बार कोरोना काल में बिग बॉस को दर्शकों के बीच अलग ही अंदाज में परोसने की तैयारी है.

सलमान की कितनी फीस?

शो में सलमान खान की फीस को लेकर भी काफी चर्चा देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि सलमान खान एक एपिसोड के 20 करोड़ तक चार्ज कर सकते हैं. वैसे सलमान खान बिग बॉस का एक अहम हिस्सा हैं. ऐसे में मेकर्स उनकी हर मांग भी मानते दिखते हैं और एक्टर को हर बार बढ़ी हुई फीस देने को भी तैयार हो जाते हैं.

Advertisement

शो में कौन-कौन बतौर कंटेस्टेंट आने वाला हैं, ये साफ नहीं है. लेकिन जैस्म‍ि‍न भसीन और राधे मां जैसे नाम लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में शो को लेकर बज तो बन गया है. अब सभी को अक्टूबर के पहले हफ्ते का इंतजार है जब बिग बॉस 14 शुरू होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement