बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख को जान से मारने की धमकी दी गयी है. खबर है कि विदेशी नम्बर से फोन कर युवकों ने दिवाली से पहले मारने की धमकी संतोक को दी. ब्यास से तरान्तरन जाते समय शहनाज गिल के पिता को फोन आया था. गालियां देने के बाद युवकों ने कहा कि दिवाली से पहले उनको घर में घुसकर मारेंगे. संतोक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैं.
पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले भी संतोक सिंह सुख को मारने की कोशिश की जा चुकी है. साल 2021 में संतोक ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था. 25 दिसंबर को संतोक पर दो अनजान शख्स ने हमला किया था. इन लोगों ने संतोक पर गोली चलाई थी. बताया गया था कि यह वाकया अमृतसर का था. यह दोनों शख्स बाइक पर आए थे. इस हादसे से संतोक बाल-बाल बचे थे.
संतोक इस मौके पर एक इवेंट में जा रहे थे. उनके ड्राइवर ने गाड़ी को एक ढाबे के वॉशरूम के पास पार्क किया था. गाड़ी में संतोक अकेले बैठे थे, जब दो अनजान लोग बाइक पर आए और उनपर गोली चला दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोक सिंह सुख के बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाया था, जिसके बाद हमलावर भाग गए थे. बॉडीगार्ड ने हमलावर पर ईंटें फेंकी थीं.
शहनाज संग रहा उलझ रहा है रिश्ता
पिता संतोक और एक्ट्रेस शहनाज गिल का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जब बिग बॉस 13 में शहनाज गिल आई थीं, तब संतोक ने उन्हें सपोर्ट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने शहनाज के बारे में बुरी बातें करनी शुरू कर दी थीं. संतोक एक समय पर बेटी शहनाज से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने ऐलान किया था कि वह बेटी से कभी जिंदगी में दोबारा बात नहीं करेंगे.
संतोक सिंह सुख ने कहा था कि चंडीगढ़ में शहनाज गिल शूटिंग के लिए गई थीं, लेकिन परिवार से मिलने के लिए नहीं आईं. उन्होंने कहा था, 'उस शूट की जगह से हमारा घर बस दो घंटों की दूरी पर था, लेकिन शहनाज हमसे मिलने नहीं आईं. मुझे उसकी शूटिंग के बारे में मीडिया की रिपोर्ट्स से ही पता चला था. उसने मुझे बताया भी नहीं था.'
शहनाज गिल की बात करें तो अब वह बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाली हैं. शहनाज, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा हैं. इससे पहले उन्हें पंजाबी फिल्म हौंसला रख में देखा गया था. यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी.