scorecardresearch
 

Shehnaaz Gill को फिर हुआ प्यार, सिद्धार्थ शुक्ला के बाद किसने जीता दिल, जानें कौन है ये मिस्ट्री मैन?

सुनने में आया है शहनाज गिल की जिंदगी में किसी खास शख्स ने एंट्री ली है. कभी शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में थीं. सिद्धार्थ की मौत के बाद वे टूट गई थीं. अब शहनाज ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. उनकी जिंदगी में प्यार लौट आया है. रिपोर्ट में जानें कौन है वो मिस्ट्री मैन?

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल फैंस की चहेती हैं. शहनाज की लव लाइफ को लेकर गुड न्यूज सामने आई है. इसे सुनकर यकीनन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. सुनने में आया है कि शहनाज गिल को फिर से प्यार हो गया है. अब ये लकी शख्स कौन है चलिए जानते हैं.

Advertisement

शहनाज को किससे हुआ प्यार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर होस्ट और डांसर राघव जुयाल के साथ शहनाज गिल की कु्छ तो खिचड़ी पक रही है. राघव और शहनाज गिल फिल्म भाईजान का हिस्सा हैं. दोनों सलमान खान की फिल्म में काम कर रहे हैं. सेट पर दोनों के बीच काफी अच्छी पट रही है. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज और राघव के बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं बढ़कर हो गया है. दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है. राघव और शहनाज अक्सर  साथ में दिखते हैं.

साथ ट्रिप पर गए थे दोनों

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, राघव और शहनाज ऋषिकेश ट्रिप पर गए थे. दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया था. अब कहते हैं ना बिना आग के धुआं नहीं फैलता. शहनाज और राघव की नजदीकियां शोबिज इंडस्ट्री में गॉसिप का टॉपिक बनी हुई है. अफेयर की इन खबरों पर अभी तक ना ही शहनाज का कोई रिएक्शन आया है और ना ही राघव का. दोनों के अफेयर की ये खबरें कितनी सही हैं और कितनी झूठ, इसका भी जल्द पता चल जाएगा. क्योंकि राघव और शहनाज, दोनों ही फनी और एंटरटेनिंग हैं, ऐसे में उनका एक दूसरे की कंपनी को पसंद करना लाजमी है.

Advertisement

राघव ने किया रिएक्ट
शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने आज तक डॉट इन को बताया कि वे इन बातों पर बात नहीं करना चाहते. क्योंकि ऐसी बातें उनके लिए मैटर नहीं करती. जल्द उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं तब वे बात करेंगे. राघव ने अपने अंदाज में कहा- चिंता की बात नहीं, ये धूल है जल्द बैठ जाएगी. ऐसी अटकलों को इग्नोर करें.

सिद्धार्थ संग थी शहनाज की नजदीकियां

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से फेम मिला था. शो में शहनाज की दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग दोस्ती को काफी पसंद किया गया. शहनाज और सिद्धार्थ शो खत्म होने के बाद भी दोस्त रहे थे. दोनों की दोस्ती के बीच उनके अफेयर के किस्से भी सुनने को मिलते थे. शहनाज ने खुलेआम सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. वहीं सिद्धार्थ ने शहनाज को अपनी अच्छी दोस्त ही बताया था. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री डिमांड में रहती थी. फिर एक बुरा दिन आया जब सिद्धार्थ हमेशा के लिए अपनी खास दोस्त शहनाज को अलविदा कह चले गए.

सिद्धार्थ की मौत से टूट गई थीं शहनाज

अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ को खोने का गम शहनाज के लिए काफी बड़ा था. सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को बुरी तरह तोड़ दिया था. फिर वक्त बीता और शहनाज ने अपनी लाइफ में मूव ऑन किया. शहनाज ने आध्यात्म का रास्ता चुना. वे सिद्धार्थ की तरह ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़ीं और उनकी आइडियोलॉजी को फॉलो किया. सिद्धार्थ की मौत के गम से उबरने में इससे शहनाज को काफी मदद मिली.

Advertisement

शहनाज अब वर्कफ्रंट पर फोकस कर रही हैं. वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. फिल्म भाईजान से शहनाज गिल डेब्यू कर रही हैं. सलमान खान की वजह से शहनाज को ये मौका मिला है. फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं.

आप कितने एक्साइटेड हैं शहनाज गिल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर?


 

Advertisement
Advertisement