मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज गिल ने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे वे सिद्धार्थ को खोने के सदमे से बाहर निकलीं और अब वे क्या सोचती हैं. शहनाज का ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी के साथ बातचीत का वीडियो देख मालूम पड़ता है कि एक्ट्रेस ने आध्यामिकता का रास्ता चुन लिया है.
सिद्धार्थ की गुरु मां के सामने खुलकर बोलीं शहनाज
चार जनवरी को शहनाज ने ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी संग बातचीत का वीडियो शेयर किया. बीके शिवानी दिवंगत एक्टर और शहनाज के सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की गुरु मां हैं. शहनाज और बीके शिवानी के इस बातचीत का वीडियो, शहनाज के फैंस के लिए नए साल के तोहफे जैसा है. इस वीडियो में शहनाज के बदले ख्यालात नजर आ रहे हैं.
मोनोक्रोम फोटोज में Amy Jackson का जलवा, एक्ट्रेस ने दिखाई 'न्यू ईयर एनर्जी'
वे कहती हैं- 'किसी ना किसी का कोई चला ही जाता है. तो मुझे लगता है, जो मैंने भी अनुभव किया कि हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें और जीना था या हमारा ये पूरा नहीं हुआ...हमें ये सोचना चाहिए कि हमारी कितनी अच्छी यादें हैं, मैं अब soul concious हूं. मैं अब ये सोचती हूं कि उस आत्मा (सिद्धार्थ) ने मुझे कितना ज्ञान दिया, मैं नासमझ थी, लोगों की परख नहीं थी, बहुत मासूम थी मैं पहले, तो उस आत्मा ने मुझे इतना कुछ सिखाया जिंदगी के बारे में, उस परमात्मा (ऊपरवाला) ने ही मुझे उस आत्मा से मिलाया है.'
सिद्धार्थ ने लिया पुनर्जन्म!
इस बातचीत में शहनाज ने सिद्धार्थ के पुनर्जन्म पर भी बात की. कहती हैं- 'उनकी जर्नी पूरी हो चुकी है. उनका कपड़ा बदल चुका है, वे कहीं ना कहीं आ चुके हैं. उनका चेहरा बदल चुका है, पर वे इस रूप में आ चुके हैं. उनका मेरे साथ ये संपर्क बंद हो चुका है, पर शायद ये आगे भी जारी रहेगा...'
लुक्स के साथ-साथ सोच भी बदल गई
कभी अपने चबी लुक्स, क्यूट स्माइल, बचकानी बातों से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल अब काफी बदल चुकी हैं. पिछले साल शहनाज के सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज को बड़ा झटका लगा था. इस हादसे ने शहनाज को बुरी तरह तोड़ दिया था, लेकिन अब शहनाज इस सदमे से उबर रही हैं. नए साल पर शहनाज ने नई शुरुआत की है. अब उनके लुक्स ही नहीं बल्कि शहनाज की सोच भी बदल चुकी है.
Bigg Boss फेम तेजस्वी प्रकाश के पिता जब शादी के बाद चले गए थे दुबई, मां को ताना मारते थे लोग
शहनाज का यह बदला हुआ रूप उनके फैंस को पसंद आ रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज के लिए वो खास शख्स थे, जिसपर शहनाज ने खूब प्यार लुटाया. एक्ट्रेस ने दुनिया के सामने सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करने में कभी संकोच नहीं किया. हालांकि सिद्धार्थ ने इसे दोस्ती बताया, पर उनकी बॉन्डिंग हमेशा दोस्ती से ऊपर ही रही. अब सिद्धार्थ के गुजरने के बाद शहनाज ने खुद को संभाल लिया है और नॉर्मल लाइफ की ओर धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं.