scorecardresearch
 

डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट में शहनाज गिल का जलवा, वायरल हुआ वीडियो

वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल ने व्हाइट शर्ट के साथ मल्टी कलर्ड पैंट पहनी है. मिरर वर्क वाली दीवार पर पोज देते हुए उनकी फोटोशूट चल रही है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज गिल का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल
  • डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट में जुड़ा नाम
  • एक्ट्रेस के फैंस हुए एक्साइटेड

सेल‍िब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी इन दिनों अपने कैंलेंडर फोटोशूट के लिए खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स की कमाल की तस्वीरें खींची है. अब इस लिस्ट में पंजाबी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल का नाम भी जुड़ गया है. डब्बू रत्नानी ने ट्व‍िटर पर शहनाज के फोटोशूट का बीटीएस वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल ने व्हाइट शर्ट के साथ मल्टी कलर्ड पैंट पहनी है. मिरर वर्क वाली दीवार पर पोज देते हुए उनकी फोटोशूट चल रही है. इस वीड‍ियो के आने के बाद शहनाज गिल के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस शहनाज की इन ग्लैमरस फोटोज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

शहनाज की फोटो के लिए यूजर्स एक्साइटेड 

एक यूजर ने लिखा- 'सुपर एक्साइटेड हूं शहनाज की फोटोज देखने के लिए.' दूसरे ने लिखा- ये शानदार शूट रहा होगा. एक यूजर ने लिखा- ये क्लासी और आर्ट से भरा फोटोशूट होगा. अभी से प्यार आ रहा है. वहीं एक यूजर लिखते हैं- शहनाज हद गॉर्ज‍ियस लग रही हैं. एक अन्य ने लिखा- क्या मैं सपना देख रहा हूं. वो बहुत बोल्ड लग रही है. एक और यूजर ने लिखा- ओ माय गॉड...मेरा तो दिमाग ही हिल गया, उनका मेसी हेयर लुक लाजवाब है. ढेर सारा प्यार आपको. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने चखा गोलगप्पे का स्वाद, रेस्टोरेंट से शेयर की शानदार तस्वीरें

डब्बू के फोटोशूट में छाए ये सेलेब्स 

बता दें डब्बू रत्नानी ने हाल के दिनों में सनी लियोनी, कियारा आडवाणी, आल‍िया भट्ट, ऋत‍िक रोशन, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतार‍िया, अर्जुन कपूर, अभ‍िषेक बच्चन, विद्या बालन, सैफ अली खान समेत कई लोगों का शानदार फोटोशूट किया है. हर साल उनके कैलेंडर फोटोशूट में बीटाउन के सेलेब्स की तस्वीरें सुर्ख‍ियां बटोरती है. 

चक्रवात-लॉकडाउन-कोविड से जीती जंग, दो साल बाद आलिया ने पूरी की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

दिलजीत दोसांझ संग कर रहीं फिल्म 

वहीं शहनाज गिल की बात करें तो पिछले दिनों अपने स्टाफ से हील्स पहनाने वाले वीड‍ियो के कारण एक्ट्रेस ट्रोर्ल्स के निशाने पर थीं. लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी. शनाज जल्द ही पंजाबी मूवी हौसला रख में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं. 


 

Advertisement
Advertisement