टीवी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल किसी परिचय की मोहताज नहीं. इन्हें कौन नहीं जानता? 'बिग बॉस 13' में मिमिक्री और कॉमेडी के दम पर शहनाज गिल ने लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई. इसके बाद शहनाज गिल का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के बीच चर्चा में रहा. पहले से यह काफी पतली हो चुकी हैं. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी की दुनिया में शहनाज गिल ने अच्छा कासा काम कर लिया है और कर रही हैं.
एक्ट्रेस का फोटोशूट वायरल
कुछ समय पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी संग शहनाज गिल का फोटोशूट वायरल हुआ था. फोटो में शहनाज गिल व्हाइट शर्ट और फ्रिल हाई वेस्ट पर्पल पैंट्स पहने नजर आई थीं. साथ ही बोहो पर्पल कोट कैरी किया था. एक बार फिर शहनाज गिल का फोटोशूट सुर्खियों में आ गया है. लेकिन इस बार इनकी स्टाइलिंग पूरी तरह से अलग नजर आ रही है. शहनाज गिल रेट्रो वाइब्स देती दिखाई दे रही हैं. यह फोटोशूट भी डब्बू रतनानी ने ही शूट किया है. शहनाज गिल ने इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटोज में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल ने शियर टॉप पहना हुआ है, जिसपर ब्लू, पिंक और येलो सुरोस्की से काम हुआ है. शहनाज गिल ने अंदर की ओर न्यूड कलर की स्पेगेटी पहनी हुई है. कानों में गोल्डन और पिंक ईयररिंग्स पहने हैं. बालों को बन में बांधकर आगे की ओर रखा है और सिल्क स्कार्फ लगाया हुआ है. हेयरस्टाइल बिल्कुल रेट्रो फील्स दे रहा है. हाथ में शेड्स पकड़े हैं और न्यूड मेकअप, पिंक लिपस्टिक और महरून नेलपेंट से शहनाज गिल ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
व्हाइट शर्ट-पर्पल ब्रॉड पैंट्स में Shehnaaz Gill का किलर फोटोशूट, फैंस ने लुटाया प्यार
शहनाज गिल ने इस फोटोशूट की कई फोटोज शेयर की हैं. हर फोटो में शहनाज गिल एक अलग पोज देती नजर आ रही हैं. फैन्स को शहनाज गिल का यह लुक और रेट्रो अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "उफ्फ्फ... ये अदाएं." एक और फैन ने लिखा कि शहनाज, हम आज भी सिडनाज को बहुत मिस करते हैं. देखा गया है कि शहनाज गिल अक्सर अपने फैन्स को अपने फैशन सेंस से इंप्रेस करती नजर आती हैं. इनके चहेतों के लिए ये फोटोज किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
(फोटो क्रेडिट- डब्बू रतनानी)