फैंस की धड़कनों में बसने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस शहनाज गिल कामयाबी की ऊंची उड़ान उड़ रही हैं. टीवी की दुनिया में राज करने के बाद शहनाज गिल अब बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने को बिल्कुल तैयार हैं. वे सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगी. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही शहनाज ने अपने सुपर स्टाइलिश अवतार से फैंस को क्रेजी कर दिया है.
ब्लैक ड्रेस में छाईं शहनाज
शहनाज गिल ने हाल ही में फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से सिजलिंग फोटोशूट कराया. फोटोशूट की ड्रीमी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं और यकीन मानिए इन तस्वीरों में शहनाज को जिसने भी देखा वो उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया.
नए फोटोशूट की तस्वीरों में शहनाज गिल ब्लैक लेदर की शॉर्ट ड्रेस में अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवे बिखेर रही हैं. ब्लैक ड्रेस संग शहनाज ने ब्लैक आईशैडो की मदद से स्मोकी आई लुक क्रिएट किया है. रेड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को खास बनाया.
कमाल का है शहनाज का एटीट्यूड
शहनाज किसी फोटो में बैठकर तो किसी फोटो में खड़े होकर किलर एटीट्यूड के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीरों में शहनाज के एक्सप्रेशंस, उनका स्टाइल और स्वैग देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. शहनाज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस के लुक ने फैंस को वाकई में मदहोश कर दिया है.
शहनाज गिल की इन तस्वीरों को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप हर लुक को अपनी प्रेजेंस से शानदार बनाती हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- शहनाज आग लगा दी आग. कुछ यूजर्स शहनाज को फायर बता रहे हैं तो कुछ हार्ट इमोजी शेयर करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं.