2 सितंबर को टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था. एक्टर के निधन से उनके परिवारवालों और करीबियों को धक्का लगा था. सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ का जाना सबसे बड़ी क्षति रही. अभी भी वे सिद्धार्थ को खोने के गम से बाहर नहीं निकल पाई हैं.
क्या मुंबई छोड़ने वाली हैं शहनाज गिल, जानें क्या है सच?
धीरे धीरे शहनाज गिल नॉर्मल लाइफ में वापस आने की कोशिश कर रही हैं. शहनाज गिल काम पर लौट गई हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म हौंसला रख के प्रमोशन में जुट गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया कि सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल ने अब हमेशा से लिए मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है. ये खबर सामने आते ही सिडनाज फैंस काफी परेशान हो गए. लेकिन फैंस को राहत देते हुए बता दें कि ये खबर झूठी है. सबकी चहेती शहनाज मुंबई नहीं छोड़ रही हैं.
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. अभी तक को बिल्कुल भी नहीं. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर प्रोड्यूस किया गया था. उस यूट्यूब चैनल के वीडियोज का कंटेंट सच नहीं होता. ढेर सारे लाइक्स और ट्रेंड में आने के लिए उस चैनल पर गलत और झूठी खबरें बताई जाती हैं.
Bindroo की निर्मम हत्या पर फूटा Anupam Kher का गुस्सा, 'आतंकवाद के खिलाफ अपने जमीर को जगाएं'
शहनाज गिल की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें शहनाज गिल फेमस पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा संग नजर आएंगी. फैंस शहनाज की इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस मूवी के प्रमोशन से शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां शहनाज उदास नजर आ रही हैं. ये वीडियो देखने के बाद सिडनाज फैंस की आंखें नम हो गईं. शहनाज का ऐसा हाल उनके फैंस नहीं देख पा रहे हैं. फैंस शहनाज को मजबूत रहने को कह रहे हैं.