scorecardresearch
 

व्हाइट शर्ट-पर्पल ब्रॉड पैंट्स में Shehnaaz Gill का किलर फोटोशूट, फैंस ने लुटाया प्यार

शहनाज गिल ने अपने आउटफिट से फैन्स को काफी इंप्रेस किया. डब्बू रतनानी और शहनाज दोनों ने ही इस फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस व्हाइट प्लेन शर्ट, पर्पल हाई वेस्ट पैंट्स, जिसमें घुटनों से एंकल तक चौड़ी फ्रिल लगी हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज का लेटेस्ट फोटोशूट
  • डब्बू रतनानी ने किया शूट
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

एक्ट्रेस शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' के समय से ही इंटरनेट पर छाई हुई हैं. शो के बाद शहनाज गिल का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन काफी चौंकाने वाला था. एक्ट्रेस के नए लुक को फैन्स ने बेहद पसंद भी किया था. सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह अक्सर अपने फैशन सेंस से अपने चहेतों को ट्रीट देती नजर आती हैं. हाल ही में शहनाज गिल ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी संग फोटोशूट कराया. 

Advertisement

शहनाज का फोटोशूट वायरल
शहनाज गिल ने अपने आउटफिट से फैन्स को काफी इंप्रेस किया. डब्बू रतनानी और शहनाज दोनों ने ही इस फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस व्हाइट प्लेन शर्ट, पर्पल हाई वेस्ट पैंट्स, जिसमें घुटनों से एंकल तक चौड़ी फ्रिल लगी हैं. बालों को बन में बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप और हैवी जैकेट कैरी की हुई है. हालांकि, शहनाज ने जैकेट पहनी तो नहीं हुई है, लेकिन स्टाइलिंग के लिए उसे फोटोज के लिए कैरी किया हुआ है. इस पूरे आउटफिट के साथ ब्लैक हाई हील्स पहनी हुई हैं. 

Shehnaaz Gill को याद आया बेपरवाह-बेफ्रिकी वाला बचपन, वायरल हुई क्यूट तस्वीर

फैन्स को शहनाज गिल का यह आउटफिट और फोटोशूट काफी पसंद आ रहा है. वह लगातार एक्ट्रेस की फोटोज पर कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओ माय गॉड, बेहद शानदार. क्यूट शहनाज गिल. आप इस पर्पल आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं., हमेशा की तरह." एक और फैन ने लिखा, "मेरी बेबी सबसे ज्यादा हॉट लग रही है." एक तीसरे फैन ने लिखा कि माय गॉड, हमारी एक्स्पेक्टेशन से भी बाहर, वाओ.

Advertisement

Shilpa Shetty के शो में पहुंची Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla की ख्वाहिश को लेकर खोला बड़ा राज

आखिरी बार शहनाज गिल को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के एक टॉक शो में देखा गया था. पैपराजी के कैमरे में शहनाज और शिल्पा दोनों ही साथ में कैद हुई थीं. इसके अलावा हाल ही में शहनाज गिल का 'सच अ बोरिंग डे' वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह यशराज मुखाटे संग एक्ट करती भी नजर आईं. सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 15' में भी शहनाज ने स्क्रीन शेयर की थी. कुछ समय पहले ही शहनाज एक पंजाबी फिल्म में नजर आईं. फिल्म का नाम था 'हौंसला रख'. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी लीड रोल में शहनाज संग नजर आए थे. 

(फोटो क्रेडिट- डब्बू रतनानी)

 

Advertisement
Advertisement