scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला संग ड्रीम वेडिंग के सपने देख रही थीं शहनाज, सबकुछ बिखर गया!

एक ओर जहां सारी दुनिया कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की चर्चा में व्यस्त है, तो अचानक यह ख्याल भी आया कि किस तरह सितंबर महीने के पहले से ही सिडनाज की शादी को लेकर भी फैंस के बीच खासा क्रेज था. हालांकि सना और फैंस के लिए अब यह महज सपना ही बनकर रह गया है. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रीम वेडिंग का सपना देख रहीं थी शहनाज
  • दिसंबर में थी शादी की प्लानिंग

बिग बॉस अपने 15वें एपिसोड में भले पहुंच गया हो, लेकिन कई फैंस का मानना है कि सिडनाज के सीजन को बीट कर पाना मुश्किल है. बिग बॉस के अबतक के सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस की सबसे फेवरेट जोड़ियों में शुमार है. 

Advertisement


2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला चल बसे. 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहना फैंस के लिए इससे बड़ी शॉकिंग न्यूज नहीं रही होगी. सिद्धार्थ की मौत से अगर कोई सबसे ज्यादा टूटा है, तो वो है शहनाज.भले ही शहनाज और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशनशिप पर ऑफिसियली बयान नहीं दिया हो, लेकिन उनके बीच के स्पार्क को नकारा नहीं जा सकता था. 

Yahoo Most Searched 2021: Aryan Khan-Sidharth Shukla सबसे ज्यादा हुए सर्च

रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते थे 

खबरें ऐसी थी कि यह कपल अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे थें. सिद्धार्थ की मौत के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे अबू मलिक ने इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि ये दोनों ही एक दूसरे प्यार में पागल हैं और शहनाज जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं. खबर यह भी है कि उन्होंने अपनी शादी की तारीख तक चुन ली थी. 

Advertisement

Ankita Lokhande wedding: शुरू हुआ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी का सेलिब्रेशन

दिसंबर में करनी थी शादी 

रिपोर्ट्स की मानें, तो सिडनाज से डिसाइड किया था कि वे इस साल ही दिसंबर के बंधन में बंधेंगे. इन दोनों ने ही अपने फैमिली को भी बता दिया था. परिवारवालों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं मुंबई के होटल्स में रूम्स, बैंक्वेट और शादी की कई तैयारियों को लेकर फोन पर बातचीत कर ली थी. तीन दिन के फंक्शन का प्लान किया था. इस पूरी तैयारी को काफी सीक्रेटिव रखा गया था. 

सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी में सना करेंगी ये गिफ्ट

इन दिनों शहनाज किस इमोशन से गुजर रही होंगी यह सोचा भी नहीं जा सकता है. एक ओर जहां पूरा दिसंबर वेडिंग सीजन से भरा पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ के बिना सना की वीरानी दुनिया. हालांकि सना खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने की पूरी कोशिश में दिख रही हैं. हाल ही में वे पंजाब के अनाथालय में बच्चों संग क्वालिटी वक्त गुजारतीं नजर आई थीं. 
परिवार वाले सना की ढाल बने हुए हैं. 11 दिसंबर को सिद्धार्थ का जन्मदिन है, ऐसे में सना ने इस दिन को खास बनाने के लिए उनके लिए एक रैप सॉन्ग लिखा है. फैंस को सना के इस रैप सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement