scorecardresearch
 

पंजाब की गलियों में शहनाज गिल की मस्ती, चलाई आइसक्रीम की साइकिल-किया गिद्दा, VIDEO

शहनाज का यह वीड‍ियो पुराने शहनाज की याद दिलाता है. ब‍िग बॉस में शहनाज ने अपने ऐसे ही चुलबुले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. अब लगता है वही शहनाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान ब‍िखेरने वापस लौट रही है.

Advertisement
X
शहनाज ग‍िल
शहनाज ग‍िल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज ग‍िल का मस्ती भरा वीड‍ियो
  • पंजाब की गल‍ियों में किया एंजॉय

कभी अपने बबली अंदाज और बचकाने जोक्स की वजह से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली शहनाज ग‍िल, एक बार फ‍िर खुश होना सीख रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज खुद को जैसे भूल ही गई थीं. अब वे वापस नॉर्मल लाइफ की तरफ बढ़ चुकी हैं. खुशियां बांटने और खुश होने की इस राह पर शहनाज ने हाल ही में पंजाब की पगडंड‍ियों में सेल‍िब्रेटी से हटकर एक आम लड़की की तरह एंजॉय किया. 

Advertisement

बच्चों में बांटी आइसक्रीम 

शहनाज ने अपना यूट्यूब वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे आइसक्रीम वाले की साइक‍िल चलाते, ग‍िद्दा करते और बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस वीड‍ियो में शहनाज ग‍िल ने पंजाब स्थ‍ित अपने गांव और घर में खूब मस्ती करती देखी जा सकती हैं. उन्होंने आइसक्रीम वाले की साइक‍िल चलाई और बच्चों के बीच आइसक्रीम बांटे. छोटी बच्च‍ियों के साथ सेल्फी ली. बैलगाड़ी की सवारी ली और गांव की मह‍िलाओं के साथ ग‍िद्दा भी किया. 

Vicky Kaushal ने गंगा में लगाई डुबकी, शर्टलेस लुक पर फिसला फैंस का दिल

शहनाज का यह वीड‍ियो पुराने शहनाज की याद दिलाता है. ब‍िग बॉस में शहनाज ने अपने ऐसे ही चुलबुले किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. अब लगता है वही शहनाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान ब‍िखेरने वापस लौट रही है. 

Advertisement

KGF 2 का ऐसा क्रेज देखा क्या? थियेटर में लोगों ने स्क्रीन पर फेंके चांदी के सिक्के, Raveena Tandon ने शेयर किया वीडियो 

इफ्तार पार्टी में शाहरुख संग शहनाज 

शहनाज को हाल ही में बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में स्पॉट किया गया था. इस इफ्तार पार्टी में शहनाज ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ मुलाकात की. शाहरुख और शहनाज की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल भी हुई थी. वायरल फोटोज में शाहरुख, शहनाज गिल को प्यार से गले लगाते हुए नजर आए. 


 

Advertisement
Advertisement