scorecardresearch
 

Shehnaaz Gill को याद आया बेपरवाह-बेफ्रिकी वाला बचपन, वायरल हुई क्यूट तस्वीर

हर दिल अजीज शहनाज गिल ने ट्विटर पर बचपन की फोटो शेयर की और उसे देखते ही लोगों का दिल खुशी से गद-गद हो गया. देखते ही देखते शहनाज की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तरह से एक बार फिर शहनाज ने अपने चाहने वालों को खुश होने का मौका दिया.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज की वायरल फोटो
  • बचपन में ऐसी दिखती थीं शहनाज

शहनाज गिल! एक ऐसा पॉपुलर नाम, जिसने लोगों को सिर्फ हंसाना सीखाया है. शहनाज का जिक्र होते ही लाखों-करोड़ों चेहरे पर स्माइल आ जाती है. पिछले कुछ दिनों से पता नहीं क्या हो रहा है. सोशल मीडिया पर शहनाज की बचपन की तस्वीरें (Childhood Pic) शेयर की जा रही हैं. अभी कुछ टाइम पहले ही बचपन की फोटो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पापा की गोद में बैठी दिख रही थीं. वहीं एक बार फिर उनकी पुरानी फोटो वायरल हो रही है. 

Advertisement

शहनाज ने शेयर की बचपन की फोटो 
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज अपनी क्यूटनेस और बेबाकी से हर दिल मोहती दिखीं. लोगों को नेशनल टेलीविजन पर शहनाज के रूप में आम चुलबुली सी लड़की दिखी. जिसके दिल में एक मासूम सा बच्चा बसा था. वहीं अब शहनाज एक बार फिर अपने अंदर बसे बच्चे को बाहर ला रही हैं. शहनाज ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी एक चाइल्डहुड पिक शेयर की है. 

इंडियन आइडल के होस्ट Aditya Narayan बने पापा, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

बचपन की फोटो शेयर करते हुए शहनाज लिखती हैं, 'जब सब कुछ बहुत अद्भुत था और लाइफ काफी सिंपल थी.' चाइल्डहुड पिक में शहनाज ब्लू कलर की डंगरी पहने दिख रही हैं. वहीं बालों में हेयरबैंड लगाया हुआ है. शहनाज की आंखों में शरारत और चेहरे पर मासूमियत दिख रही है. इस फोटो के लिये हम बस इतना कहेंगे कि 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'. सच कहें, तो शहनाज की तस्वीर देखने के बाद हम सबको अपना बचपना याद आ गया. 

Advertisement

'रात में मेरे वीडियो देखते हैं, सुबह ट्रोल करते हैं', बेशर्म टैग देने वालों पर भड़कीं Poonam Pandey

क्या कहता है कैप्शन?
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद से शहनाज अपने सीने में ना कितने दर्द समाये हुए हैं. फिर भी शहनाज अपनी मुस्कान के आगे उन सारे गमों को छिपा ले जाती हैं. बचपन की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने जो बात लिखी है. उससे पता चल रहा है कि वो लाइफ के बीते दिनों को कितना याद कर रही हैं. वैसे सच ही तो कहा है शहनाज ने. बचपन में हम सब जितने बेपरवाह और बेफिक्र होते हैं. वो सुकून ही कुछ और होता है, जो कि बड़े होने पर छिन जाता है. बचपन में ना प्यार की टेंशन होती है और ना ही पैसे कमाने की. बस जो चाहें करो, जैसे चाहें जीओ. शायद इसलिये अब शहनाज को भी अपना बचपना याद आने लगा है. 

 

Advertisement
Advertisement