बिग बॉस 14 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया था. उनके फैंस और परिवार के साथ-साथ शहनाज गिल भी गहरे सदमे में थीं. सिद्धार्थ की मौत के कारण सिडनाज की जोड़ी का टूट जाना फैंस के लिए भी दुखमयी था. इससे शहनाज को बड़ा धक्का लगा लेकिन सिद्धार्थ के परिवार और उनके फैंस ने उनका काफी सपोर्ट किया.
शहनाज ने ब्रेकअप पर की बात
बिग बॉस 14 से फेम पाने वाली जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद कर दोनों को सिडनाज का नाम दिया था. साथ में होने के बावजूद भी दोनों ने अपने रिश्ते पर प्यार की मुहर नहीं लगाई. सिद्धार्थ की मौत के बाद कई दिनों से शहनाज मीडिया के सामने नहीं आईं, न ही इस बारे में खुलकर कोई बात की. हाल में दोनों के ब्रेकअप की खबर वायरल होने लगी थी. अब इस बारे में शहनाज ने खुलकर बात की है.
जूम के साथ इंटरव्यू में शहनाज गिल से ब्रेकअप के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, 'मेरा ब्रेकअप हो गया था. ऐसा कभी नहीं होगा.' यह बात उन्होंने अपनी नई फिल्म 'हौंसला रख' के प्रमोशन के दौरान कही. शहनाज गिल कई बार बिग बॉस शो के दौरान सिद्धार्थ को लेकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आ चुकी हैं. उन्होंने शो से बाहर आने के बाद भी सिद्धार्थ के साथ काफी समय बिताया था.
'तू यहीं है' गाने से शहनाज का सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट, ट्विटर पर ट्रेंड 'Stop Using Sidharth Shukla'
पुनर्जन्म में विश्वास रखती हैं शहनाज
शहनाज गिल का एक और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह पुनर्जन्म की बात कर रही हैं. शहनाज का मानना है इंसान मृत्यु के बाद दोबारा इंसान का ही जन्म लेता है, न की किसी जानवर का. सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी के अनुयाई थे जिसके अनुसार माना जाता है कि यह चीज वाकई में होती है.
शहनाज ने कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने के लिए 'तू यहीं है' गाना रिलीज किया गया था. इस गाने में सिडनाज की कहानी को दर्शाते हुए दोनों की कई तस्वीर और वीडियो दिखाए गए थे.