शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो चेहरा बन चुकी हैं जिनके बारे में जितनी बात की जाए कम है. काम से ब्रेक लेकर इन दिनों शहनाज अपने होमटाउन पंजाब में सुकून के कुछ पल बिता रही हैं. अमृतसर पहुंच कर भी शहनाज अपने फैंस के लिये कुछ ना कुछ अपडेट करती रहती हैं. पड़ोसियों के साथ डांस करने के बाद अब शहनाज ने फैंस के लिये एक नई पोस्ट अपडेट की है.
स्वर्ण मंदिर पहुंचीं शहनाज
अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल ने खुद को जिस तरह संभाला है वो सच में तारीफे-ए-काबिल है. शहनाज अब सिद्धार्थ की यादों के साथ आगे बढ़ने लगीं हैं. उन्होंने खुद को काम में बिजी रखना सीख लिया है. इसलिये वो कुछ दिनों से अमृतसर में खुद के साथ वक्त बिता रही हैं.
लेडीज संगीत से लेकर विदाई तक, शादी के लिए परफेक्ट हैं Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के ये गाने
अपने चुलबुलेपन से सबका दिल जीतने वाली शहनाज अब मन की शांति के लिये स्वर्ण मंदिर पहुंचीं हैं. स्वर्ण मंदिर की सुकून वाली फोटो शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, 'वाहेगुरु जी'. शहनाज का ये सादगीभरा अंदाज सबको खूब पसंद आ रहा है. हमेशा की तरह फैंस शहनाज की इस तस्वीर को भी खूब प्यार दे रहे हैं. फोटो में शाहनाज सिर पर दुपप्टा डालकर गुरुद्वारे में बैठी दिख रही हैं.
Khesari Lal Yadav ने अल्लू अर्जुन को किया कॉपी, नई एक्ट्रेस संग जबरदस्त रोमांस
शहनाज गिल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फैंस को कई रूप दिखाये हैं. कभी वो लोगों के साथ मस्ती करती दिखती हैं, तो कभी स्वैग में ट्रोल करने वालों को जवाब देती नजर आती हैं. इसके अलावा उनके ग्लैमरस अंदाज से तो सब वाकिफ हैं ही. कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बाद भी शहनाज का जमीन से जुड़े रहना हर किसी का दिल खुश कर जाता है. बस इसलिये वो हर दिल अजीज हैं और हमेशा ही रहेंगी. सही बोला ना?