शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ये दोनों ही नाम हमेशा एक-दूसरे बिना अधूरे माने जायेंगे. जब-जब शहनाज गिल का जिक्र होगा. सिद्धार्थ शुक्ला का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर आ जायेगा. कोई चाहे कितना ही इंकार कर ले, लेकिन सच यही कि ये जोड़ी हमेशा ही हर दिल अजीज रहेगी. क्योंकि शहनाज गिल दुनिया को कभी उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती को भूलने नहीं देंगी. पता है कैसे, चलो खुद ही देख लो.
शिल्पा शेट्टी के शो पर शहनाज
11 मार्च से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपना नया Shape of You लेकर हाजिर होने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नये शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. शिल्पा शेट्टी के नये शो पर शहनाज गिल भी मेहमान बनकर आने वाली हैं. चंद देर के प्रोमो में शहनाज गिल पहले अपनी फिटनेस पर बात करती दिखाई दीं. यही नहीं, शहनाज ने शो पर ये भी बताया कि सिद्धार्थ उन्हें लेकर क्या सोचते थे.
न्यूड लिपस्टिक-स्मोकी आईलाइनर और मैटेलिक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ऐसी दिखीं जाह्नवी कपूर!
शिल्पा शेट्टी से बात करते हुए शहनाज गिल कहती हैं कि 'सिद्धार्थ मुझे हमेशा हंसते हुए देखना चाहता था.' सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए शहनाज के चहेरे के एक्सप्रेशन उनके रिश्ते की सच्चाई बयां कर रहे हैं. सिद्धार्थ शहनाज के लिये क्या मायने रखते थे. इसकी छोटी सी झलक हम सब बिग बॉस 13 में देख ही चुके थे. शायद सिद्धार्थ की इसी ख्वाहिश की वजह से शहनाज अंदर से टूटकर भी चेहरे पर मुस्कान लिये फिरती हैं.
नजर आयेंगे ये मेहमान
शहनाज गिल के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), ताहिरा कश्यप, शमिता शेट्टी, बादशाह (Badshah) और जॉन अब्राहम भी शो में शिल्पा के गेस्ट बन कर आने वाले हैं. ये सारे ही सेलेब्स शो पर अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर बात करते दिखेंगे. शो का प्रोमो सामने आने के बाद इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. खास कर सिडनाज के चाहने वाले. ऐसा पहली बार नहीं है, जब शहनाज दुनिया के सामने अपने रिश्ते पर बात करती दिखीं. इससे पहले शहनाज बिग बॉस के मंच पर सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देती दिखी थीं.