बिग बॉस फेम शहनाज गिल के सितारे बुलंदियों पर हैं. म्यूजिक वीडियो, एड से लेकर फिल्मों तक में शहनाज गिल का डंका बज रहा है. शहनाज की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस का हमेशा ही शहनाज को सपोर्ट रहता है. लेकिन अब शहनाज का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रोल हुईं शहनाज गिल
दरअसल, एक्ट्रेस का एक वीडिया सामने आया है जहां पर उनकी टीम का एक मेंबर उनकी हील्स चेंज करता नजर आया. मुंबई में शूट के दौरान शहनाज गिल को कैप्चर किया गया. एक्ट्रेस अपने शूट लोकेशन के बाहर थीं और अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं. तभी पैपराजी ने शहनाज की फोटो कैमरे में कैप्चर कर ली. शहनाज ने हील्स पहनी है, ऐसा लग रहा है मानो उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है, तभी एक टीम मेंबर आता है और शहनाज के हील्स को उतारकर उन्हें फ्लैट स्लिपर पहनाता है. बस फिर क्या था. शहनाज का ये अंदाज कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
पूनम पांडे से राखी सावंत तक, नहीं चला फिल्मी करियर तो लिया विवादों का सहारा
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्यों वो अपने जूते खुद नहीं उतार सकतीं? दूसरे ने लिखा- एटिट्यूड देखो कितना है इसमें, इतना कि वो अपने जूते तक खुद नहीं उतार सकती. बिना काम के ये हाल है काम मिल गया तो क्या होगा. एक यूजर लिखता है- इतनी चर्बी आ गई है. बेचारे से सैंडल उतरवा रही है, उसे शर्म आनी चाहिए. कई लोगों ने ये भी लिखा कि वे एक्टर्स से ऐसी उम्मीद नहीं करते.
मुश्किल भरे थे पार्थ समथान के तीन साल, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
कम ही ऐसा होता है जब शहनाज को ट्रोल होना पड़ा है. लेकिन अब जबसे ये वीडियो सामने आया है शहनाज को भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है. वर्कफ्रंट पर शहनाज गिल पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ संग एक फिल्म में नजर आएंगी, इसका नाम हौसला रख है. एक्ट्रेस का उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला संग तीसरा गाना भी आने की खबर है.