सिंगर शहनाज गिल का सॉन्ग वादा है रिलीज हो गया है. गाने में अर्जुन कांगो शहनाज के अपोजिट हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. गाना रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. शहनाज गिल के लुक्स की भी बहुत तारीफ हो रही है. शहनाज के दोस्त और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शहनाज की तारीफ की है.
सिद्धार्थ ने की शहनाज की तारीफ
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा- शहनाज गिल सॉन्ग वादा है में अच्छी लग रही हो. अच्छा गाना है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोनों बिग बॉस 13 में नजर आए थे. सिद्धार्थ इस शो की विनर रहे. वहीं शहनाज शो में आखिर तक बनी रहीं. दोनों की घर के अंदर अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी. दोनों का रिश्ता बेहद खूबसूरत था. दोनों एक-दूसरे की बहुत केयर करते थे. शो के अंत तक दोनों की दोस्ती बनी रही.
Hey @ishehnaaz_gill looking good in Waada hai nice song .... way to go girl 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) November 5, 2020
घर के बाहर भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. सोशल मीडिया पर दोनों के नाम ट्रेंड करते थे. फैंस उन्हें सिडनाज के नाम से बुलाते थे. बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज गिल ने अपने लुक्स पर काम किया. उन्होंने अपना वजन कम किया.
इस गाने वादा है की बात करें तो इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. अर्जुन कांगो इसके सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.