scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस एक्टर को मिला नायरा के भाई का रोल

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन द‍िनों नक्ष का किरदार निभाने वाले ऋषि देव ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक टीवी एक्टर शहजाद शेख को नक्ष के किरदार के लिए साइन किया गया है.

Advertisement
X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  शो की टीम
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की टीम

Advertisement

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन द‍िनों नक्ष का किरदार निभाने वाले ऋषि देव ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनकी जगह शो में कौन लेगा इसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. हालांकि र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक टीवी एक्टर शहजाद शेख को नक्ष के किरदार के लिए साइन किया गया है. शहजाद शेख को आपने हाल ही में ऑफ एयर हुए टीवी सीरियल 'बेपनाह' में देखा था.

बीते कुछ ही दिनों पहले इस टीवी शो 'बेपनाह' को अचानक से ऑफ एयर कर दिया गया था. इसके बाद फैंस के लिए दोबार अपने पंसदीदा एक्टर को नए शो में नए किरदार के साथ देखना द‍िलचस्प होगा. बता दें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब तक ऋषि देव नक्ष का किरदार न‍िभा रहे थे. लेकिन निजी कारणों से उन्होंने शो को अलव‍िदा कह द‍िया है.

Advertisement

View this post on Instagram

its been an honour! so glad to have met u on the journey #fam @jenniferwinget1 #tvfamilia see u soon homie! :) #bepanah #bepanahdiaries #farewellbepannaah #zoyasiddiqui #arjunhooda #bts

A post shared by SHEHZAD SHAIKH (@shehzadss) on

View this post on Instagram

the little hooda lol 🤗😊 #bepanah #bepannaah #arjunhooda #traditionals #bts #indian #workingstill #shehzad #shehzadshaikh

A post shared by SHEHZAD SHAIKH (@shehzadss) on

View this post on Instagram

one of the best working stills of work iv gotten my hands on!! @jenniferwinget1 @shehzadss #actorslife #bepanah #bepannaah #zoyahooda #arjunhooda #bts #workstills

A post shared by SHEHZAD SHAIKH (@shehzadss) on

ऋषि कई हिट टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं. वो शो 'बानी- इश्क दा कलमा', 'बालिका वधू' और 'बड़े भइया की दुल्हनिया' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि ने अपने इस फैसले के बारे में शो निर्माताओं को बता दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि एक यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं और अपने इसी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि इस खबर पर ऋषि की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement