scorecardresearch
 

'अपना सामान उठाओ और निकल जाओ', शहजादा धामी से बोले डायरेक्टर राजन शाही, निकाला शो से बाहर

शहजादा ने इमोशनल होते हुए एक इंटरव्यू में उनके साथ हुई गलत चीजों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर राजन शाही ने कभी भी डायरेक्ट उनसे आकर बात नहीं की. इसके उन्होंने एक्टर का कहना है कि डायरेक्टर ने उनकी परवरिश पर सवाल उठा दिए थे.

Advertisement
X
शहजादा धामी
शहजादा धामी

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी को सीरियल से निकाल दिया गया था, जिसे सुन उनके फैंस सदमे में हैं. शहजादा की जगह रोहित पुरोहित को दी गयी है. शो से बाहर होने और रिप्लेस होने को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कई चौका देने वाली बातें बताई हैं.

Advertisement

शहजादा ने सुनाई आपबीती

शहजादा ने इमोशनल होते हुए सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में उनके साथ हुई गलत चीजों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर राजन शाही ने कभी भी डायरेक्ट उनसे आकर बात नहीं की. 'अगर आपको मेरे से गिला है, आप मेरे से गुस्सा हैं, तो आप मेरे से बात करो. मुझे किसी से कुछ लेना-देना नहीं है. मुझे इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि शायद आप मुझसे बात कर लेते तो चीजें ठीक हो जाती.'

उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उनके साथ बेहद अनप्रोफेशनल तरीके से बिहेवियर किया. शहजादा ने 'सर' कहकर बुलाने वाली बात को भी झुठलाते हुए बताया कि मैंने नहीं बल्कि सर ने अपने क्रू के एक आदमी को भेजकर बोला था कि उसे बोलो मुझे सर कहकर बुलाये. क्रू मेंबर ने उनसे कहा कि 'हमे न 14 साल हो गए हैं यहां पर, वो हमारे अन्नदाता हैं. उन्होंने हमें बहुत कुछ बनाया है. वो जब भी सेट पर आते हैं हम उनके पैरों को हाथ लगाते हैं, हम चाहते हैं कि आप भी उन्हें ऐसे ही ग्रीट करें. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अगले दिन से मैंने उन्हें सर कहना शुरू कर दिया और वो एक दम से तू-तड़ाके पर आ गए. दूसरे आर्टिस्ट को आप बेटा कर के बात कर रहे हो और मेरे से तू तड़ाक कर के बात कर रहे हो. यहां तक की आप मुझे नाम तक से नहीं बुला रहे. मुझे ये चीजें बुरी लगती थीं.

पूछे जाने पर कि जब आपको शो से क्यों हटाया गया? तो उन्होंने कहा, 'छुट्टी थी उस दिन वो ये नहीं जानते थे पर मैं इंतजार कर रहा था कि राजन सर जरूर पूछेंगे. मुझे लगा था कि वो मेरी साइड भी जरूर सुनेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2 दिन पहले उनके ही एक बंदे ने मुझे बता दिया था कि दूसरे सेट पर मॉक शो चल रहा है. तो मैंने किसी से कुछ नहीं बोला, मुझे लगा मीटिंग होगी ही. कोई बात होगी तो जरूर बताया जाएगा. मेरे से बात तो करेंगे ही, अगर कोई दिक्कत हुई है तो. लेकिन उसके बाद मुझे एक दिन सेट पर बुलाया जाता है. 18 मार्च को फोन कर के कि इमिडिएट मीटिंग बुलाई गई है. मैं जाता हूं, बैठता हूं. और राजन सर आये और गुस्से में बहुत कुछ बोला, लेकिन मैंने उन्हें एक भी जवाब नहीं दिया. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.'

Advertisement

मां-बाप पर किया कमेंट

उन्होंने कहा कि, 'मैंने एक इंटरव्यू की क्लिप में सुना था, उन्होंने मेरी अपब्रिंगिंग के बारे में बोला है. आप इनडायरेक्टली मेरे माता-पिता के बारे में बोल रहे हो. मेरे पिता नहीं हैं. मैं अपनी मां-पिता की बहुत इज्जत करता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'सर ने मुझे कभी कोई सीन करते नहीं देखा, लेकिन किसी एक्ट्रेस से कम्पेयर करते हुए उन्होंने मुझे बोला कि टैलेंट नहीं है. इतने टैक लेता है. उन्होंने गलत किया, नहीं करना चाहिए था ये. मुझे बोला गया कि शहजादा अपना सामान उठाओ और जाओ. मैं चुपचाप उठा बिना अपना कोई सामान लिए मैं वहां से निकल आया. वो मुझे बेइज्जत कर रहे थे पर मैं चला गया. मैं उन्हें जवाब नहीं देना चाहता था.'

शो की एक्ट्रेस संग अफेयर के सवाल पर शहजादा ने बताया कि हम बहुत अच्छे दोस्त थे. हमारे बारे में गलत बोला गया था. मुझे प्रतीक्षा की मां का फोन आया, उन्होंने मेरे से कहा कि 'बेटा जिस दिन तू एक बेटी का बाप बनेगा न, तो तू ये रिलेट कर पायेगा कि इस वक्त हम दोनों मिया-बीवी कैसे इस दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें अपनी बेटी पर भरोसा है और तुम पर भी भरोसा है, हम तुम दोनों को जानते हैं. हम जानते हैं कि कुछ ऐसा नहीं है गलत. पर हमें बुरा लग रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement