फिल्ममेकर साजिद खान जबसे रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गए हैं, तभी से उनपर लगे मीटू के आरोप पर मीडिया में बात होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज कराया है. शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर आरोप लगा रही हैं कि फिल्ममेकर ने उन्हें होटल के रूम में बुलाकर उनके साथ खराब चीजें करने की कोशिश कीं. 17 साल बाद जाकर शर्लिन चोपड़ा ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने पुलिस में साजिद के खिलाफ केस दर्ज कराया.
सिर्फ इतना ही नहीं, शर्लिन चोपड़ा का यह तक कहना रहा था कि तीन लोगों की वजह से वह इतने समय से यद कदम नहीं उठा पाई थीं. शाहरुख खान, सलमान खान और साजिद खान की बहन फराह खान का शर्लिन चोपड़ा को डर था, क्योंकि तीनों ही काफी पावरफुल लोग हैं. कुछ दिनों पहले शर्लिन चोपड़ा मीडिया संग इस बारे में बात करते हुए रोने भी लगी थीं. शर्लिन चोपड़ा का यह भी कहना था कि साजिद खान पर सलमान खान का हाथ है. वह उन्हें कुछ नहीं होने देंगे. यह सवाल जब राखी सावंत से पूछा गया तो उन्होंने शर्लिन चोपड़ा का मजाक उड़ाया.
राखी ने शर्लिन की लगाई थी क्लास
राखी सावंत ने कहा था कि जब आपका करियर नहीं बन पा रहा है तो ऐसे में मीडिया में लाइमलाइट बटोरने के लिए आप रो रही हो. मेरे सलमान भाई का नाम ले रही हो, जिससे तुम्हें लोगों का सपोर्ट मिले. मैं तो कहूंगी कि तुम अपने सड़े हुए मुंह से मेरे सलमान भाई का नाम मत लो. शर्लिन चोपड़ा कभी मेरे भाई राज कुंद्रा पर आरोप लगती है तो कभी साजिद खान पर. इनके पास और कुछ है नहीं तो अब इतने सालों बाद पुलिस में केस दर्ज कराने आ गईं. मेरे भाई साजिद खान बेकसूर हैं.
शर्लिन ने उड़ाया राखी का मजाक
अब शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल की नकल उतारते हुए मिमिक्री की. आदिल का नाम लेकर पहले तो शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि राखी नौटंकी करती है. नॉनसेंस. जिम में जाकर वह डोले-शोले बनाए, बस उतना ही काफी है. इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मीडिया के सामने वह आ जाती है और कहती है कि आदिल से पहले मेरे जितने भी बॉयफ्रेंड्स थे और पति थे, वह सब टाइम पास थे. मैं अगर सही चीज के लिए आवाज उठा रही हूं तो उन्हें तकलीफ हो रही है. खुद वह क्या कर रही हैं. बड़े-बड़े नामों का सपोर्ट करती ही नजर आती हैं. खुद के पास काम नहीं, मेरे लिए बोल रही है.