scorecardresearch
 

करण कुंद्रा संग अनुषा के ब्रेकअप पर बहन शिबानी दांडेकर ने कही यह बात

एक्स-कपल करण और अनुषा ने रियलिटी शो 'लव स्कूल' होस्ट किया था. इस शो में दोनों ही कंटेस्टेंट्स की लव लाइफ में आने वाली दिक्कतों को सॉल्व करते नजर आए थे. करण और अनुषा तीन साल साथ रहे. इसके बाद साल 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. लॉकडाउन से पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज होने लगी थीं. शिबानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुषा के लिए ब्रेकअप से बाहर आना काफी ट्रिकी हो रहा था.

Advertisement
X
शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-अनुषा के ब्रेकअप पर बोलीं शिबानी
  • तीन साल साथ रहे दोनों
  • ब्रेकअप से निकलना अनुषा के लिए रहा मुश्किल

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सेलेब्स और कपल्स हैं, जिनके ब्रेकअप और रिलेशनशिप की चर्चा बड़े लेवल पर हुई है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. इसी में एक ब्रेकअप था, अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा का. अनुषा का कहना था कि करण ने कई बार उन्हें चीट किया है. वहीं, करण ने इस पर चुप्पी साधे रखी. अनुषा का इस समय सोशल मीडिया अकाउंट देखकर साफ जाहिर होता है कि वह करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. हाल ही में अनुषा की बहन शिबानी दांडेकर ने उनके ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की. शिबानी ने बताया कि टीवी होस्ट अनुषा के लिए इससे बाहर निकल पाना कितना मुश्किल था. 

Advertisement

बता दें कि एक्स-कपल करण और अनुषा ने रियलिटी शो 'लव स्कूल' होस्ट किया था. इस शो में दोनों ही कंटेस्टेंट्स की लव लाइफ में आने वाली दिक्कतों को सॉल्व करते नजर आए थे. करण और अनुषा तीन साल साथ रहे. इसके बाद साल 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. लॉकडाउन से पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज होने लगी थीं. शिबानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुषा के लिए ब्रेकअप से बाहर आना काफी ट्रिकी हो रहा था. 

शिबानी ने कही यह बात
इंडिया डॉट कॉम संग बातचीत में शिबानी ने कहा, "अनुषा का ब्रेकअप वाला फेज, उनकी लाइफ का सबसे मुश्किलों भरा पीरियड रहा. लॉकडाउन से एकदम पहले ही दोनों ने ब्रेकअप किया था. उनके लिए इससे बाहर निकल पाना काफी ट्रिकी हो रहा था. उस समय हर कोई अकेला था. आप उस दौरान उन लोगों के पास जा रहे थे जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और अनुषा की लाइफ में अकेलापन छाया था. वह किसी से न तो फेसटाइम कर पा रही थीं और न ही फोन पर बात. मेरी बहन एक ऐसे स्टेज पर पहुंची, जहां उसे खुद के साथ सच्चा बनना पड़ा."

Advertisement

फरहान अख्तर से कब शादी करेंगी शिबानी दांडेकर? एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान्स को लेकर कही ये बात

शिबानी ने आगे कहा कि अनुषा अपनी लाइफ में बेस्ट जीना चाहती थीं. वह डेटिंग लाइफ से परे लाइफ का बेस्ट वर्जन देखना चाहती थीं. उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण जर्नी रही. मालूम हो कि 31 दिसंबर, 2020 में अनुषा ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की बात लिखी थी. अनुषा ने पूरी बात बताते हुए करण संग अपने रास्ते अलग करने की भी बात उसमें लिखी थी. उन्होंने करण पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी कहा था कि करण को उनसे माफी मांगनी चाहिए. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement