खबर है कि मशहूर डांस रियलिटी शो नच बलिए-7 के निर्माताओं ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आएशा को इस शो में शामिल होने का न्योता दिया है. धवन को उनकी पत्नी के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए प्रतिभागी के रूप में इस रियलिटी शो में शामिल किया जा सकता है.
रियलिटी शो के निर्माता के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'हम शिखर धवन के साथ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए विशेष प्रतिभागी बनने के लिए संपर्क में हैं. अगर वह शो में शामिल होते हैं तो इससे शो को काफी लोकप्रियता मिलेगी और उन्हें एक अलग मंच पर एक अलग प्रतिभा के साथ देखने का मौका मिलेगा.'
स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे इस शो का निर्माण एकता कपूर ने किया है और पिछले सीजनों की अपेक्षा यह काफी अलग हटकर है. नच बलिए-7 में प्रतिभागियों को एक घर में रखा गया है और दर्शकों की वोटिंग देने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. इस शो में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मारजी पेस्टनजी जजों की भूमिका में हैं.
-इनपुट IANS से