टीवी सीरियल्स में वापसी कर रही हैं शिल्पा सकलानी
लगभग पांच साल के समय के बाद टीवी ऐक्ट्रेस शिल्पा सकलानी टीवी पर वापसी कर रही हैं. वे सिद्धार्थ कुमार तिवारी के सीरियल मनमर्जियां में नजर आएंगी.
X
टीवी ऐक्ट्रेस शिल्पा सकलानी
- नई दिल्ली,
- 27 जून 2015,
- (अपडेटेड 27 जून 2015, 6:48 PM IST)
लगभग पांच साल के समय के बाद टीवी ऐक्ट्रेस शिल्पा सकलानी टीवी पर वापसी कर रही हैं. वे सिद्धार्थ कुमार तिवारी के सीरियल मनमर्जियां में नजर आएंगी. वे इस सीरियल में नेगेटिव रोल कर रही हैं और इसे उन्होंने अपने पति अपूर्वा अग्निहोत्री के लिए शादी की वर्षगांठ का गिफ्ट बताया है.
शिल्पा कहती हैं, “मेरे पति काफी समय से मुझ वापिस ऐक्टिंग की और लौटने के लिए कह रहे थे. मैं ऐसा ही करने जा रही हूं. 28 जून को हमारी शादी को 13 साल हो जाएंगे, यह मेरी गिफ्ट है उनके लिए. नेगेटिव कैरेक्टर मेरे लिए
चुनौती थी. इस रोल को करने की एक और वजह यह थी कि मैं अपने किसी दोस्त के साथ ही काम करना चाहती थी. मैं अपनी कमबैक को कुछ अलग ढंग से अंजाम देना चाहती थी. यह दोनों ही बातें मनमर्जियां में थी.”
शिल्पा आखिरी बार बिग बॉस में नजर आई थीं. वे कुसुम में भी नेगेटिव
रोल निभा चुकी हैं.