scorecardresearch
 

Kirron Kher से बोलीं शिल्पा शेट्टी, मुझे गोद ले लो, जानें क्या है वजह

किरण खेर को साल 2020 में मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित होने का पता चला था. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है. किरण ने अपने इलाज के साथ-साथ घर से काम करना जारी रखा था. अब किरण खेर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. शिल्पा शेट्टी ने शो का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा, किरण खेर से बात कर रही हैं. 

Advertisement
X
किरण खेर
किरण खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं किरण
  • छोटे पर्दे पर हुई किरण खेर की वापसी
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो

किरण खेर कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार वापसी कर चुकी हैं. किरण खेर अब 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन को जज करती नजर आएंगी. 69 साल की किरण खेर ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की शूटिंग शुरू कर दी है. शो को किरण खेर, शिल्पा और बादशाह के साथ पहली बार जज कर रही हैं. शो की एक बीटीएस वीडियो शिल्पा शेट्टी ने शेयर की है.

Advertisement

किरण खेर ने की टीवी पर वापसी

किरण खेर को साल 2020 में मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित होने का पता चला था. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है. किरण ने अपने इलाज के साथ-साथ घर से काम करना जारी रखा था. अब किरण खेर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. शिल्पा शेट्टी ने शो का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा, किरण खेर से बात कर रही हैं. 

शिल्पा बोलीं- मुझे गोद ले लो किरण जी

वीडियो में शिल्पा शेट्टी पहले किरण और फिर बादशाह संग मस्ती करती दिख रही हैं. शिल्पा, किरण के गले में खूबसूरत ज्वेलरी देख कहती हैं, "मैं तो यहां इनकी ज्वेलरी देखने के लिए आती हूं. मैं तो कहती हूं मुझे गोद ले लो ले लीजिए किरण जी. सिकंदर थोड़ी पहनेगा ये ज्वेलरी." शिल्पा की इस बात पर किरण खेर हंसने लग जाती हैं.

Advertisement

Bob Biswas के लिये अभिषेक बच्चन ने बढ़ाया 100 किलो वजन, कैसा था ऐश्वर्या और आराध्या का रिएक्शन?

शिल्पा शेट्टी की बात का जवाब देते किरण खेर कहती हैं, "उसको पहननी पड़ी तो शायद वो पहन भी लेगा.'' किरण ने बताया कि एक बार मैंने सिकंदर से कहा कि मुझे कुछ ज्वेलरी को बेच देना चाहिए क्योंकि तुम शादी तो कर नहीं रहे. सिकंदर ने फिर जवाब दिया कि आप ऐसा मत करो मेरी पत्नी इन्हें पहनेगी." इसके बाद किरण और शिल्पा, बादशाह से बात करने लगे. शिल्पा शेट्टी का शेयर किया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement