बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पर इस वीकेंड गेस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने शो के जजेज शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर और मनोज मुंतशिर संग एपिसोड शूट किया है. शिल्पा ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोहित शेट्टी के हाथ पर ग्लास की बोतल तोड़ती नजर आ रही हैं.
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, हुआ यूं कि शिल्पा, रोहित से फिल्म में रोल मांग रही होती हैं और रोहित, बादशाह से बात करने में व्यस्त रहते हैं और शिल्पा की बात को इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में शिल्पा के हाथ में एक लाल रंग की ग्लास बोतल होती है, वह रोहित शेट्टी के हाथ पर तोड़ देती हैं. यह देक रोहित हैरान रह जाते हैं. पास बैठे बादशाह को भी समझ नहीं आता, इतनी देर में शिल्पा बची हुई बोतल बादशाह को मारकर तोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शिल्पा इस वीडियो में फिल्म 'सिंघम' का पॉपुलर डायलॉग 'आता माझी सटकली' बोलती भी नजर आ रही हैं. शिल्पा ने ही सोशल मीडिया पर यब वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गरम झाली केतली. आता माझी सटकली, फोड़ दी मैंने बोतल. पंगा नहीं लेने का क्या?" एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' का पॉपुलर 'थांगाबली' सीन री-क्रिएट करती नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है
इस सीन को दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने साथ में किया था. वीडियो के आखिर में शिल्पा, रोहित शेट्टी को बेड पर से गिराती भी दिखाई देती हैं. रोहित, शिल्पा की यह हरकत देख काफी शॉक्ड रह जाते हैं. 'इंडिया गॉट टैलेंट' को अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं. यह वीकेंड पर रात आठ बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है. हाल ही में टॉप 14 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल राउंड शुरू किया है.