scorecardresearch
 

Kapil Sharma के tweet पर शिल्पा शेट्टी का तंज, अब तो वाइन शॉप खुले हैं...

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो धमाल मचाए हुए हैं. कॉमेडियन के इस शो का अपकमिंग वीकेंड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में इंडियाज गॉट टैलेंट के जजेस गेस्ट बनकर आने वाले हैं. शो में एंट्री मारते ही शिल्पा शेट्टी ने कपिल शर्मा की टांग खिंचाई की. जानें कैसे, पढ़ें हमारी पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-कपिल शर्मा
शिल्पा शेट्टी-कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने उड़ाया कपिल का मजाक
  • कपिल के विवादित ट्वीट का हुआ जिक्र

कॉमेडियन कपिल शर्मा के विवादित ट्वीट का किस्सा तो आप सभी को पता ही होगा. कैसे कपिल शर्मा के नशे में बीएमसी के खिलाफ किए गए ट्वीट ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया था. कई बार आपने कपिल को खुद अपने इस विवाद पर चुटकी लेते देखा होगा. तो भला शिल्पा शेट्टी क्यों पीछे रहे.

Advertisement

शिल्पा ने की कपिल शर्मा की बोलती बंद

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाल होने वाला है. जहां आप देखेंगे कि शिल्पा शेट्टी कॉमेडियन के विवादित ट्वीट वाले किस्से पर चुटकी लेती हैं. वे कपिल की खिंचाई करने से नहीं चूंकती. कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में इंडियाज गॉट टैलेंट के तीनों जजेस गेस्ट बनकर आएंगे. शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर कपिल शर्मा शो में चार चांद लगाएंगे.

येलो बिकिनी में Nusrat Jahan का सिजलिंग लुक, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर
 

कपिल के विवादित ट्वीट का उड़ा मजाक

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने को मिलता है. शो में एंट्री करते ही शिल्पा कपिल की तारीफ के बहाने उनकी खिंचाई करती हैं. वे कहती हैं- ये प्राणी टैलेंटेड तो है ही. कॉमेडी इतना अच्छा करते हैं. इससे बढ़िया टैलेंट है इनमें लेकिन. जानते नहीं  हैं आप उस टैलेंट के बारे में? अरे ये माइंडब्लोइंग ट्वीट करते हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं- आजकल मैं कम करता हूं थोड़े. तब शिल्पा शेट्टी बोलती हैं- वाइन के सारे शॉप्स तो खुले हैं. शिल्पा शेट्टी के बैक टू बैक सटायर से कपिल भी दंग हो जाते हैं. वे शिल्पा को बोलते हैं- आज आप सोचकर आई हैं कि मेरे ऊपर चढ़ाई करनी है आपने.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi इकलौती नहीं, Bhansali की इन फिल्मों पर भी हुआ बवाल, डायरेक्टर को पड़ा था थप्पड़
 

शो में ढेर सारी मस्ती और मजाक देखने को मिलेगा. कॉमेडी किंग के शो का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.बात करें  कपिल शर्मा के विवादित ट्वीट की तो पिछले दिनों कॉमेडियन का नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी स्पेशल रिलीज हुआ था. अपने कॉमिक एक्ट में भी कपिल ने अपने इस विवाद का जिक्र किया था. कपिल के इस किस्से पर लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए थे.

 

Advertisement
Advertisement