
बिग बॉस 15 के घर में प्रतियोगियों के झगडे सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन ऐसा कभी-कभी ही होता है जब शो में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ताना दिखे. ऐसा ही एक वाकया बिग बॉस के घर में देखने को मिला, जब टास्क के दौरान माइशा अय्यर की सैडल प्रतीक सहजपाल ने तोड़ दी. इसकी वजह से माइशा काफी दुखी हो गई थीं और तब उनकी मदद को आगे आईं शमिता शेट्टी. शमिता की मदद से उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी काफी प्रभावित हुई हैं.
बिग बॉस 15 के हालिया एपिसोड में एक टास्क के दौरान माइशा अय्यर की सैडल टूट गई. इसके चलते उनका दिल टूट गया और वो भावुक हो गईं. माइशा ने अपना दुख प्रतीक के साथ शेयर किया और प्रतीक ने उनसे माफी भी मांगी. हालांकि शमिता इस बात से अनजान थी वो नहीं जानती थी कि उन्हें क्या चीज परेशान कर रही है.
BB15: अफसाना खान-शमिता शेट्टी के बीच दंगल, एक्ट्रेस को कहा फ्लॉप स्टार, लगीं रोने
बहन शिल्पा हुईं खुश
शमिता ने प्रतीक से पूछा कि उनके साथ क्या गलत हुआ है. प्रतीक ने खुलासा किया कि माइशा के पास बिग बॉस के घर के बाहर कोई नहीं है. उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. जरूरत पड़ने पर बाहर से कोई भी उन्हें सामान भेज नहीं सकता. यह बात सुनकर शमिता शॉक रह गईं. बात सुनकर शमिता शेट्टी की आंखों से आंसू निकल रहे थे.
इसके बाद शमिता, माइशा के पास गईं और अपना कोई भी फुटवियर लेने की पेशकश की. शमिता ने अपनी इस दयालुता से न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि अपनी बहन शिल्पा शेट्टी को भी खुश कर दिया. शिल्पा ने अपनी बहन के प्रति गर्व की भावनाओं को व्यक्त किया. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरी बहन है. तुमने मेरा दिल खुश कर दिया है, मेरी टुनकी.'
Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा को दोस्तों से मिला धोखा, माइशा की वजह से रोए ईशान
राकेश बापट ने भी की शमिता शेट्टी की तारीफ
बिग बॉस OTT से शमिता के करीबी दोस्त राकेश बापट ने भी उनकी सराहना की है. उन्होंने एपिसोड से वीडियो क्लिप्स शेयर करते हुए लिखा, 'कोमलता और दयालुता कमजोरी और निराशा के संकेत नहीं है, बल्कि ताकत संकल्प की निशानी है.' इसके साथ ही बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी ये भी शमिता की सराहना की.