बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अब इंटरनेट सेंसेशन बनती जा रही हैं. शिल्पा अक्सर ही सुपर इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर करके फैंस को इंप्रेस करती हैं. खास बात यह है कि शिल्पा के पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और खूब धूम मचाते हैं. अब एक बार फिर शिल्पा के नए पोस्ट ने फैंस को उनके साथ झूमने पर मजबूर कर दिया है. नए वीडियो में शिल्पा शेट्टी रणवीर सिंह के ततड़-ततड़ गाने का हुक स्टेप एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.
रणवीर के गाने पर शिल्पा का धमाकेदार डांस
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी फन मूड में रणवीर सिंह की रामलीला फिल्म के सुपरहिट गाने ततड़-ततड़ के हुक स्टेप को मजे से करते हुए नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि शिल्पा वीडियो में अपना अंडरकट बज हेयर कट भी फ्लॉन्ट कर रही हैं, जो कुछ दिन पहले उन्होंने लिया था. वीडियो में शिल्पा के नॉटी एक्सप्रेशंस देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है और फैंस भी उनके साथ झूमने पर मजबूर हो रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Vicky Kaushal-Katrina Kaif, काम से नहीं लेंगे ब्रेक!
डांस करने के मूड में शिल्पा
शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो डांस करने के मूड में थीं, इसलिए उन्होंने रणवीर सिंह से इंस्पिरेशन ली. शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- आज कुछ समय बाद मूड डांस करने का हुआ, तभी तो मैं रणवीर सिंह के स्टाइल से इनफ्लुएंस हुई.
शिल्पा के वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार
शिल्पा का मजेदार वीडियो सामाने आते ही सोशल मीडिया वायरल हो गया. कुछ ही घंटों के अंदर हजारों लोग शिल्पा के वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बाढ़ आ गई हैं. फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस के वीडियो को एन्जॉय कर रहे हैं.