scorecardresearch
 

'सुपर डांसर' के सेट पर शिल्पा शेट्टी नहीं करेंगी वापसी, जैकी-संगीता होंगे मेहमान

टीवी के पॉपुलर डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नजर आती थीं. अब वह पिछलवे कुछ समय से इस शो से नदारद नजर आ रही हैं. कारण है पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होना. इस वीकेंड एपिसोड में मौसमी चटर्जी और सोनाली बंद्रे नजर आने वाली हैं जो शिल्पा की जगह को भरेंगी. वहीं, अगले हफ्ते जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी दिखाई देंगे. साथ ही गीता कपूर और अनुराग बसु भी नजर आएंगे.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं होंगी शिल्पा शो का हिस्सा
  • इस हफ्ते होंगे सोनाली बेंद्रे और मौसमी चटर्जी स्पेशल गेस्ट
  • जैकी और संगीत होंने शो का हिस्सा

टीवी के पॉपुलर डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नजर आती थीं. अब वह पिछलवे कुछ समय से इस शो से नदारद नजर आ रही हैं. कारण है पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होना. इस वीकेंड एपिसोड में मौसमी चटर्जी और सोनाली बेंद्रे नजर आने वाली हैं जो शिल्पा की जगह को भरेंगी. वहीं, अगले हफ्ते जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी दिखाई देंगे. साथ ही गीता कपूर और अनुराग बसु भी नजर आएंगे. 

Advertisement

शिल्पा नहीं होंगी शो का हिस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूत्र का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्ते तक शिल्पा शो पर नहीं लौटेंगी. हर हफ्ते सेलेब्स आ रहे हैं. शो का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में हमें शिल्पा की जगह किसी पर्मानेंट जज की जरूरत नहीं पड़ रही है. उम्मीद कर रहे हैं कि शिल्पा जल्द ही वापसी करेंगी. अगर वह शो से निकलना चुनती हैं तो हमें आगे बढ़ना होगा और एक दूसरा जज ढूंढना होगा. अभी के लिए शिल्पा इस शो का हिस्सा हैं.

बता दें कि जैकी श्रॉप कई रियलिटी डांस और म्यूजिक शोज का हिस्सा बन चुके हैं. 'इंडियन आइडल' पर भी वह बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर गए थे. संगीता बिजलानी भी अगले हफ्ते शो का हिस्सा बनेंगी. बता दें कि एक्ट्रेस 'त्रीदेव' और 'जुर्म' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. जैकी संग इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी. 

Advertisement

14 साल बाद कमबैक कर खुश शिल्पा शेट्टी, रिलीज से पहले हंगामा 2 को क्यों बताया सुपरहिट?

'सुपर डांसर 4' में कई टैलेंटेड डांसर्स हैं जो जजेज के साथ दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं. हर हफ्ते ये शानदार और धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर फैन्स के बीच मशहूर हो रहे हैं. पिछले हफ्ते शो में रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा नजर आए थे. इनसे पहले करिश्मा कपूर दिखाई दी थीं. कंटेस्टेंट्स और कोरियोग्राफर्स हर हफ्ते एक युनीक कॉन्सेप्ट जजेज के सामने पेश करते हैं. दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होता है. बॉलीवुड गेस्ट के सामने सभी कंटेस्टेंट्स धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement