scorecardresearch
 

शमिता शेट्टी को आंटी कहने से नाराज हुईं शिल्पा शेट्टी, तेजस्वी पर किया ये कमेंट

बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश शुरुआत से ही एक दूसरे से लड़ते रहे. यहां तक की जाते जाते तेजस्वी ने टास्क के दौरान शमिता को आंटी कह दिया. जिसके लिए हर किसी ने तेजस्वी की निंदा की. शमिता, प्रतीक, राकेश, शमिता की मां के बाद अब शिल्पा शेट्टी ने भी इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
Tejaswi Prakash द्वारा Shamita Shetty को आंटी कहने पर बहन Shilpa Shetty ने पैपराजी के सामने तोड़ी चुप्पी
Tejaswi Prakash द्वारा Shamita Shetty को आंटी कहने पर बहन Shilpa Shetty ने पैपराजी के सामने तोड़ी चुप्पी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा से पूछा गया क्या शमिता आंटी दिखती हैं
  • शमिता ने तेजस्वी को बताया इल-मेनर्ड
  • आंटी कहने को शिल्पा ने कहा कमजोरी का संकेत

बिग बॉस 15 हाउस में टास्क के दौरान जब तेजस्वी ने शमिता को आंटी कहकर बुलाया तो हाउस में बवाल मच गया. पहले शमिता ने तेजस्वी की क्लास ली, फिर ग्रैंड फिनाले में शमिता के बॉयफ्रेंड और एक्स कंटेस्टेंट राकेश बापट ने तेजस्वी को खरी खोटी सुनाई साथ ही शमिता की मां का कहना था कि शमिता को ऐज और बॉडी शेम्ड होते देख उन्हें बहुत दुख हुआ. अब शमिता की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने आंटी कहने को दिया कमजोरी का संकेत

शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले पैपराजी से बात करते हुए शमिता शेट्टी के बारे में बात की. शिल्पा ने कहा कि एक महिला के लिए दूसरी महिला को नीचा दिखाना एक कमजोरी का संकेत था और कहा कि वह इस तरह के व्यवहार की निंदा करती हैं.

नए आउटफिट पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed, फैंस बोले मैडम पैंट सम्भाल लीजिए कहीं नीचे न गिर जाए 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

शिल्पा ने नहीं किया तेजस्वी का समर्थन

हाल ही में, बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान, तेजस्वी ने शमिता का मजाक उड़ाया क्योंकि उन्होंने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के उपर बैठकर दोनों को मसाज दी थी. तेजस्वी ने कहा चढ गई आंटी उसके उपर. मीडिया से बात करते हुए शिल्पा ने पूछा कि क्या शमिता 'आंटी' जैसी दिखती हैं. तो शिल्पा ने कहा जब एक औरत दूसरी औरत को नीचा दिखाने की कोशिश करे, वो मेरी बहन हो या कोई और हो, यह कमजोरी का संकेत है और मैं इस चीज का कभी समर्थन नहीं करुंगी.

Advertisement

शिल्पा और शमिता के माता पिता काफी सख्त

शिल्पा ने आगे कहा कि उन्हें तेजस्वी का कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और जिस तरीके से उस चीज को बोला गया, मैं उसके खिलाफ हूं मुझे लगता है कि यह अच्छे मेनर्स नहीं हैं.  हम ऐसी चीज करेंगे ही नहीं क्योंकि हमारे माता-पिता हमारे साथ बहुत सख्त थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imagebagar (@picart905)

Hritik Roshan संग वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद की चुप्पी, सवाल को किया इगनोर

तेजस्वी ने कई बार दी सफाई

हालांकि तेजस्वी ने अपनी काफी सफाई देते हुए शो में कहा कि उन्होंने ऐसे ही बोल दिया. शमिता बिग बॉस 15 के टॉप 4 में आकर बाहर हो गईं. जबकि तेजस्वी ने शो की ट्रॉफी हासिल की. फिनाले के दौरान उन्हें नागिन 6 की लीड स्टार के रूप में रोल मिला है इस बात की अनाउंसमेंट भी की गई.

 

Advertisement
Advertisement