बिग बॉस 15 हाउस में टास्क के दौरान जब तेजस्वी ने शमिता को आंटी कहकर बुलाया तो हाउस में बवाल मच गया. पहले शमिता ने तेजस्वी की क्लास ली, फिर ग्रैंड फिनाले में शमिता के बॉयफ्रेंड और एक्स कंटेस्टेंट राकेश बापट ने तेजस्वी को खरी खोटी सुनाई साथ ही शमिता की मां का कहना था कि शमिता को ऐज और बॉडी शेम्ड होते देख उन्हें बहुत दुख हुआ. अब शमिता की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
शिल्पा शेट्टी ने आंटी कहने को दिया कमजोरी का संकेत
शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले पैपराजी से बात करते हुए शमिता शेट्टी के बारे में बात की. शिल्पा ने कहा कि एक महिला के लिए दूसरी महिला को नीचा दिखाना एक कमजोरी का संकेत था और कहा कि वह इस तरह के व्यवहार की निंदा करती हैं.
नए आउटफिट पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed, फैंस बोले मैडम पैंट सम्भाल लीजिए कहीं नीचे न गिर जाए
शिल्पा ने नहीं किया तेजस्वी का समर्थन
हाल ही में, बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान, तेजस्वी ने शमिता का मजाक उड़ाया क्योंकि उन्होंने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के उपर बैठकर दोनों को मसाज दी थी. तेजस्वी ने कहा चढ गई आंटी उसके उपर. मीडिया से बात करते हुए शिल्पा ने पूछा कि क्या शमिता 'आंटी' जैसी दिखती हैं. तो शिल्पा ने कहा जब एक औरत दूसरी औरत को नीचा दिखाने की कोशिश करे, वो मेरी बहन हो या कोई और हो, यह कमजोरी का संकेत है और मैं इस चीज का कभी समर्थन नहीं करुंगी.
शिल्पा और शमिता के माता पिता काफी सख्त
शिल्पा ने आगे कहा कि उन्हें तेजस्वी का कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और जिस तरीके से उस चीज को बोला गया, मैं उसके खिलाफ हूं मुझे लगता है कि यह अच्छे मेनर्स नहीं हैं. हम ऐसी चीज करेंगे ही नहीं क्योंकि हमारे माता-पिता हमारे साथ बहुत सख्त थे.
Hritik Roshan संग वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद की चुप्पी, सवाल को किया इगनोर
तेजस्वी ने कई बार दी सफाई
हालांकि तेजस्वी ने अपनी काफी सफाई देते हुए शो में कहा कि उन्होंने ऐसे ही बोल दिया. शमिता बिग बॉस 15 के टॉप 4 में आकर बाहर हो गईं. जबकि तेजस्वी ने शो की ट्रॉफी हासिल की. फिनाले के दौरान उन्हें नागिन 6 की लीड स्टार के रूप में रोल मिला है इस बात की अनाउंसमेंट भी की गई.