scorecardresearch
 

राखी पर शिल्पा का शमिता को सरप्राइज, BB OTT में भेजा मैसेज, कहा- जरूरत में बने एक दूसरे के भाई

शमिता अपने ब्रेकडाउन के बाद काफी कमजोर महसूस कर रही थीं. लेकिन इसी बीच रक्षाबंधन के खास मौके पर हिना खान ने घर में एंट्री की और सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फैमिली मेंबर्स के वीडियो मैसेज दिखाए. शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन शमिता के लिए एक खास मैसेज भेजा था.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता बीबी ओटीटी में अच्छा कर रही हैं
  • शमिता बीते दिनों इमोशनल दिखीं
  • शिल्पा ने शमिता को भेजा मैसेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में शानदार परफॉर्म कर रही हैं. शो में पिछला हफ्ता शमिता का काफी मुश्किल भरा रहा. निशांत और मूस संग शमिता की जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई में मूस से शमिता की धक्का-मुक्की होती भी देखी गई, जिसके बाद शमिता का शो में ब्रेकडाउन हुआ और वो फूट-फूटकर रोने लगीं. रोते हुए शमिता लगातार अपनी फैमिली को याद कर रही थीं. 

Advertisement

बहन शिल्पा को देख इमोशनल हुईं शमिता
शमिता अपने ब्रेकडाउन के बाद काफी कमजोर  महसूस कर रही थीं. लेकिन इसी बीच रक्षाबंधन के खास मौके पर हिना खान ने घर में एंट्री की और सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फैमिली मेंबर्स के वीडियो मैसेज दिखाए. शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन शमिता के लिए एक खास मैसेज भेजा था. बहन शिल्पा को देखखर शमिता के अंदर जहां गेम में आगे बने रहने की हिम्मत आई तो वहीं दूसरी ओर वो काफी इमोशनल भी हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

शिल्पा ने शमिता को दिया ये मैसेज
वीडियो मैसेज में शिल्पा शेट्टी ने अपनी छोटी बहन शमिता से कहा कि उन्हें इफेक्टिवली खेलने और अपनी जगह बनाने की जरूरत है. शिल्पा ने कहा कि उनका कोई भाई नहीं है. इसलिए जरूरत पड़ने पर वो दोनों एक दूसरे को भाई बनकर सपोर्ट करती हैं. शिल्पा ने शमिता को यह भी बताया कि उनकी मम्मी की सेहत काफी अच्छी है और सब कुछ अच्छा है. शिल्पा ने शमिता को बहुत सारा प्यार दिया. शिल्पा का वीडियो मैसेज देखकर शमिता काफी इमोशनल नजर आईं. 

Advertisement

BB OTT: दिव्या पर भड़के करण जौहर, कहा- मुझसे ऊंची आवाज में मत करना बात 

 

KKK 11 में फ्राई पैन सीन रीक्रिएट करने के लिए विशाल को किया गया था मजबूर? एक्टर ने खोला राज 

परिवार की मुश्किलों को याद कर रोईं शमिता
निशांत-मूस संग लड़ाई के बाद शमिता ने रोते हुए कहा था कि वो अपने परिवार के पास जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है और वो वेवकूफ थीं, जो इस शो में आ गईं और घरवालों को ये साबित करने की कोशिश कर रहीं हैं कि वो अच्छी हैं.

बता दें कि शमिता शो में अपनी अलग पहचान बनाने के मकसद से आई हैं, जिसकी उन्हें इतने लंबे करियर के बाद भी तलाश है. शमिता अपनी पहचान बनाने में कितनी कामयाब होती हैं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन शमिता जो बिग बॉस के घर में बिखरी हुई नजर आ रही थीं शायद बहन का मैसेज देखकर अब वो नई एनर्जी के साथ शो में आगे बढ़ती दिख सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement