scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: शिल्पा शेट्टी ने किया बहन शमिता को सपोर्ट, फैंस से की वोट करने की अपील

शिल्पा शेट्टी ही अपना पूरा घर मौजूदा समय में संभाल रही हैं और बच्चों की परवरिश कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने राज कुंद्रा के बिना ही घर में गणपति बप्पा का स्वागत भी कर लिया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी का भी भरपूर सपोर्ट कर रही हैं जो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
शमिता संग शिल्पा
शमिता संग शिल्पा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी ने किया शमिता का सपोर्ट
  • फैंस से की वोट करने की अपील
  • बिगबॉस ओटीटी का हिस्सा हैं शमिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस समय एक बुरे वक्त से गुजर रही हैं. मगर जीवन में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी एक्ट्रेस के चेहरे की मुस्कान नहीं गई है. राज कुंद्र के पोर्नोग्राफी केस में जेल चले जाने के बाद से शिल्पा ही अपना पूरा घर संभाल रही हैं और बच्चों की परवरिश कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने राज कुंद्रा के बिना ही घर में गणपति बप्पा का स्वागत भी कर लिया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी का भी भरपूर सपोर्ट कर रही हैं जो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं.

Advertisement

शमिता के लिए फैंस से शिल्पा ने मांगा वोट

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के शो बिगबॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं शमिता शेट्टी की तारीफ की है और फैंस से उन्हें वोट करने की भी गुजारिश की है. शिल्पा ने बहन शमिता की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे तुमपर गर्व है. ऐसे ही मजबूती के साथ डंटी रहो मेरी टुनकी. साथ ही शिल्पा ने वो लिंक भी शेयर किया जिससे बिग बॉस ओटीटी की वोटिंग चल रही है. उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की कि वे शमिता शेट्टी को वोट करें.

शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी

फैमिली के सपोर्ट में शिल्पा

भले ही शिल्पा शेट्टी मौजूदा समय में एक मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं मगर एक्ट्रेस इसके बाद भी अपनी फैमिली को पूरा सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने खुद को भी संभाला है. वे इस दौरान प्रोफेशनल फ्रंट पर भी दोबारा सक्रिय हो गई हैं और सुपर डांसर 4 का हिस्सा हैं. वे इसमें जज के तौर पर नजर आती हैं. वहीं शमिता शेट्टी की बात करें तो वे गेम में अपने एग्रेशन के लिए जानी जा रही हैं. राकेश संग उनकी केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी.

Advertisement

करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान

शिल्पा कर रहीं बप्पा की आराधना 

बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी स्टार्स अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. हर साल शिल्पा शेट्टी के यहां भी बड़ी धूम-धाम से बप्पा की आराधना की जाती थी. इस बार राज कुंद्रा और शमिता शेट्टी के बिना ही कुंद्रा परिवार में मन रहा गणेश चतुर्थी का त्योहार. हाल ही में शिल्पा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें वे अपने बच्चों संग भगवान गणेश की वंदना करती नजर आ रही थीं.

 

Advertisement
Advertisement