scorecardresearch
 

Shilpa Shetty ने एयरपोर्ट पर शमिता के लिए मांगे वोट, बोलीं- जीतनी चाहिए

एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी को अपने बच्चों के साथ देखा गया. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- वोट करो यार, शमिता के लिए, जीतनी चाहिए इस बार, आप लोगों के आशीर्वाद से. बहन शमिता शेट्टी के लिए पैपराजी से वोट मांगने का शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-शिल्पा शेट्टी
शमिता शेट्टी-शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने मांगा बहन शमिता के लिए वोट
  • बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं शमिता
  • क्या सीजन 15 जीतेंगी शमिता?

शेट्टी सिस्टर्स, शमिता और शिल्पा शेट्टी हर मौके पर एक दूसरे को सपोर्ट करती दिखती हैं. शमिता इन दिनों बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं. शो फिनाले के करीब है. फिनाले से ठीक पहले शिल्पा शेट्टी अपनी बहन के लिए सपोर्ट मांग रही हैं. शिल्पा ने पैपराजी से शमिता के लिए वोट करने को कहा. एक्ट्रेस ने कहा कि शमिता इस बार पक्का जीतनी चाहिए.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने मांगा बहन शमिता के लिए वोट

हाल ही में एयरपोर्ट पर शिल्पा शेट्टी को अपने बच्चों के साथ देखा गया. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- वोट करो यार, शमिता के लिए, जीतनी चाहिए इस बार, आप लोगों के आशीर्वाद से. बहन शमिता शेट्टी के लिए पैपराजी से वोट मांगने का शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

सलमान खान से सारा अली खान तक, लग्जरी गाड़ियां छोड़कर जब इन सेलेब्स ने की ऑटोरिक्शा की सवारी, देखकर दंग रह गए फैंस
 

शिल्पा शेट्टी अपनी बहन को कई मौकों पर सपोर्ट कर चुकी हैं. बीते वीकेंड का वार में जब राखी सावंत ने शमिता शेट्टी के कंधे में लगी चोट का मजाक उड़ाया था. तब शमिता शेट्टी रो पड़ी थीं. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन का साथ देते हुए उनकी मेडिकल कंडीशन का हाल बयां किया था.

Advertisement

Sushmita Sen ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की बताई वजह, क्यों कहा- जिंदगी बर्बाद की
 

बात करें शमिता शेट्टी की तो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट किया. शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी जीतते जीतते रह गई थीं. लेकिन इस बार उनके फैंस और घरवालों का काफी उम्मीदें हैं कि वो शो जीतेंगी. शमिता भी गेम में स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं. वे सभी को बराबर की टक्कर दे रही हैं. अब बस थोड़ा सा इंतजार और अगले साल मालूम पड़ेगा कि कौन बनता है बिग बॉस 15 का विनर.

 

Advertisement
Advertisement